Virat Kohli Close To Unique Record : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों दमदार फॉर्म में चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैचों में शतक जड़ चुके विराट अब अगले मैच में 7 साल पुराना इतिहास दोहरा सकते हैं. अगर विशाखापत्तनम में तीसरे वनडे में भी विराट शतक ठोक देते हैं, तो वह अपने करियर का सबसे अनोखा रिकॉर्ड बना देंगे.

Virat Kohli Close To unique record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में होना है. तैयारी पूरी हो चुकी है. यह मैच रोमांचक होगा, क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. मतलब आखिरी वनडे एक फाइनल की तरह होगा, जो भी टीम बाजी मारेगी, सीरीज उसके नाम होगी. इस मैच में सबकी नजर जिस खिलाड़ी पर होगी वो विराट कोहली हैं. पिछले दोनों मैचों में शतक ठोकने वाले किंग कोहली उस रिकॉर्ड की दहलीज पर हैं, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी नहीं कर पाया था. अगर विराट कोहली तीसरे वनडे में भी शतक लगाने में सफल रहे तो ना सिर्फ 7 साल पुरानी कहानी रिपीट होगी बल्कि इतिहास रचा जाएगा.

विराट कोहली कौन सा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं?

विराट कोहली इस वनडे सीरीज के पहले मैच में 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 7 सिक्स शामिल थे. फिर दूसरी वनडे में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए. अब अगर वो तीसरे वनडे में भी शतक बना देते हैं तो यह शतकों की हैट्रिक होगी. वो वनडे के इतिहास में लगातार दो बार शतकों की हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे. यह कमाल सचिन तेंदुलकर जैसा महान क्रिकेटर भी नहीं पाया था.

दोहरायी जाएगी 7 साल पहले वाली कहानी

विराट कोहली ने आज से 7 साल पहले यानी 2018 में शतकों की हैट्रिक जमाई थी. उन्होंने वेस्टइँडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में शतक ठोके थे. उस वक्त कोहली ने 140, नाबाद 157 और 107 रन की पारियां खेली थी. अब वो पूरे 7 साल बाद यही करिश्मा दोहराने की दहलीज पर हैं. जिस तरह से कोहली फॉर्म में चल रहे हैं, उनके लिए यह रिकॉर्ड बनाना कोई बड़ी बात नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कोहली तीसरे वनडे में कैसे बल्लेबाजी करते हैं.

अब तक 52 शतक लगा चुके हैं विराट कोहली

अगर सीरीज की बात करें तो पहला वनडे भारत ने 17 रनों से जीता था, जबकि दूसरे में अफ्रीका ने 4 विकेट से बाजी मारी थी.अब तीसरा मैच निर्णायक होने जा रहा है. विराट कोहली का वनडे करियर ऐतिहासिक रहा है. साल 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने से लेकर अब तक उन्होंने कुल 307 मैचों में 58.2 की औसत से 14492 रन बनाए हैं. वनडे में वो 52 शतक मार चुके हैं, जो पूरे विश्व कप में सबसे ज्यादा हैं और यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.