हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के खरगोन में रेपिडो कार लूट की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने महज 24 घंटों में मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि इंदौर से ओंकारेश्वर छोड़कर वापस लौट रहा था। इस दौरान इंदौर खंडवा इच्छापुर नेशनल हाइवे बलवाड़ा पर कार सवार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।

एसपी खरगोन डॉ. रविंद्र वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने लूट की रात खरगोन के बलवाड़ा और बुरहानपुर क्षेत्र में कुल तीन लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। लगातार वारदातों ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था, लेकिन बलवाड़ा थाना पुलिस ने त्वरित रणनीति बनाते हुए महज़ एक दिन में मामला सुलझा लिया।

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दरिंदगी की हदें पार: भाई ने बहन को पिलाई शराब, बेहोशी की हालत में साथियों संग बनाया हवस का शिकार, तीन गिरफ्तार

मुख्य आरोपी पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी आकाश (निवासी इंदौर) पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आकाश और उसके साथियों ने अलग-अलग स्थानों पर लूट और चोरी को अंजाम देकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की नाकेबंदी, तकनीकी निगरानी और टीमें बनाकर की गई कार्रवाई से आरोपी जल्द ही पकड़ में आ गए।

पुलिस ने बरामद किया सामान

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने करीब 8 लाख रुपए कीमत की कार, दो मोबाइल फोन, नगदी रकम बरामद की है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों और उनके आपराधिक नेटवर्क का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस टीम की मेहनत, त्वरित सूचना संकलन और तकनीकी सहायता से संभव हुई। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्होंने टीम को इनाम घोषित किया है।

ये भी पढ़ें: नेत्रहीन युवक को प्यार में मिला धोखा: व्हाट्सएप के जरिए हुई दोस्ती, इश्क के समंदर में डूबा तो युवती करने लगी ये डिमांड और फिर…

ये है मामला

दरअसल, इंदौर से रैपीडो कार चालक श्रद्धालुओं को लेकर ओंकारेश्वर पहुंचा था। यहां से वहां वापस लौट रहा था तो इंदौर इच्छापुर सड़क मार्ग पर उसकी कार रुकवाकर लोगों ने उसके साथ लूटपाट की थी। घटना को अंजाम देने के बाद बुरहानपुर क्षेत्र में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन खरगोन एसपी ने कई स्थानों के थाना प्रभारी का दल बनाकर अलग-अलग तरीके से घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H