लखनऊ. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास 9 किलो 980 ग्राम चरस, एक कार, दो मोबाइल फोन और नगदी बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- त्रिनेत्र 2.0 और स्मार्ट मॉनिटरिंग से UP की कानून व्यवस्था हुई मजबूत, अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर सुदृढ़ सुशासन दे रही योगी सरकार

बता दें कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि एक तस्कर की मदद से एक गिरोह हिमाचल प्रदेश से यूपी में मादक पदार्थ लाकर सप्लाई कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर जानकारी इकट्ठा की. इन सबके बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार से चरस फिरोजाबाद जाने वाली रोड में ले जाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘मस्जिदों-मदरसों में लगे CCTV कैमरा..’, BJP सांसद अरुण गोविल ने सदन में उठाई मांग, बोले- आखिर 140 करोड़ लोगों की सुरक्षा का सवाल है

इस सूचना पर निरीक्षक हर्वेंद्र मिश्रा एसओ कमलानगर योगेश कुमार की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 9 किलो 980 ग्राम चरस मिला. जब्त चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने मामले में धर्मवीर राणा और बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क के बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुट गई है.