अमित मकोडी, आष्टा (सीहोर) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा तहसील के हायर सेकेंडरी स्कूल, कोठरी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिक्षिका द्वारा हॉस्टल में रहने वाली स्कूली छात्राओं की बेरहमी से पिटाई की गई। सूत्रों के मुताबिक, शिक्षिका कीर्ति शाक्य ने समय पर गृहकार्य पूरा न होने से नाराज़ होकर लगभग एक दर्जन छात्राओं को बुरी तरह पीटा, जिससे कई बच्चियों के हाथों में गंभीर चोटें आई हैं।
READ MORE: बंद कमरे-गंदगी और अव्यवस्था पर भड़के कलेक्टर: BMO को लगाई कड़ी फटकार; सोनोग्राफी मशीन तुरंत चालू करने का अल्टीमेटम!
बताया जा रहा है कि पिटाई इतनी निर्मम थी कि एक छात्रा मौके पर बेहोश हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित छात्राएं उन दूर-दराज इलाकों से पढ़ाई के लिए आई हैं, जो शिक्षा विभाग के हॉस्टल में रहकर अपने भविष्य को संवारने की आस लगाए थीं, लेकिन स्कूल में उन्हें सुरक्षा के बजाय यातनाएं मिलीं।
READ MORE: शिक्षा व्यवस्था पर सवाल: मेहनत की, परीक्षा दी, रिजल्ट में मिला शून्य! यहां PG कॉलेज दांव पर सैकड़ों छात्रों का भविष्य
इस मामले पर आरोपी शिक्षिका कीर्ति शाक्य ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि हॉस्टल वार्डन द्वारा उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि बच्चों को सजा दी गई, लेकिन दावा किया कि “जितना दिखाया जा रहा है, उतनी मारपीट नहीं हुई।” जैसे ही मामला सामने आया, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


