भुवनेश्वर: क्या आपने कभी कहीं भी बिना दूल्हा-दुल्हन के रिसेप्शन देखा है? लेकिन भुवनेश्वर के संगम दास के साथ ऐसा ही हुआ. उनकी फ्लाइट रद्द होने की वजह से वे अपने रिसेप्शन में शामिल नहीं हो सके. 23 नवंबर को कर्नाटक के हुबली की मेधा क्षीर सागर और भुवनेश्वर के संगम दास ने भुवनेश्वर में एक बड़े धूमधाम में शादी के बंधन में बंधे हैं. बुधवार को बाद में रिसेप्शन दुल्हन के होमटाउन हुबली में होना था. लेकिन इंडिगो की फ्लाइट्स की कमी की वजह से वो अपने डेस्टिनेशन में नहीं पहुंच पाए. इस दौरान नए जोड़े को वर्चुअली अपना रिसेप्शन में शामिल होना पड़ा है.

क्यों ऑनलाइन में हुआ रिसेप्शन?
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के संकट ने हवाई यात्रियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. लोग न कहीं से आ पा रहे हैं और न कहीं जा पा रहे हैं. इस बीच कर्नाटक के हुबली में एक चौंकाने करने वाली वारदात हुई है. जहां एक नए शादीशुदा जोड़े को अपना रिसेप्शन वर्चुअली अटेंड करना पड़ा क्योंकि इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से वे शहर नहीं आ सके.
23 नवंबर को बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर इंजीनियर मेधा क्षीर सागर और भुवनेश्वर के संगम दास ने शादी रची थी. बाद में, जोड़े ने दुल्हन के जन्मस्थान हुबली के गुजरात भवन में बहुत धूमधाम से अपना रिसेप्शन रखा. लेकिन इंडिगो एयरलाइंस की कई फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण वे इवेंट में नहीं आ सके. इसलिए, वे भुवनेश्वर में ही रहे और ऑनलाइन अपना रिसेप्शन अटेंड किया.
बिना दूल्हा-दुल्हन के रिसेप्शन
दूल्हे संगम दास ने 2 दिसंबर के लिए भुवनेश्वर से बेंगलुरु और फिर हुबली के टिकट बुक किए थे. लेकिन बार-बार फ्लाइट लेट होने की वजह से फंसने के बाद, आखिरकार 3 दिसंबर को फ्लाइट कैंसिल कर दी गई. भुवनेश्वर-मुंबई-हुबली होकर जाने वाले कई रिश्तेदारों को भी यही दिक्कत हुई. इस बीच, दुल्हन के पिता ने रिसेप्शन मंडप समेत सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं. यहां तक कि कुछ दूल्हे के दोस्त भी रिसेप्शन में शामिल होने आ गए थे. ऐसे समय में रिसेप्शन को बीच में रोकना मुमकिन नहीं था. इसलिए, दूल्हा-दुल्हन दोनों भुवनेश्वर में ही रुके, अपनी शादी के कपड़े पहने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपने रिसेप्शन में शामिल हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


