रवि रायकवार, दतिया। उदगंवा गांव के रहने वाले मोगिया आदिवासी के लगभग 200 परिवार के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। अब परिवार वाले तहसील के चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे ढाई सौ परिवार वालों के नाम 1995 से वोटर लिस्ट में जुड़े हैं और हमने वोट भी डाला है। लेकिन जब से ‘SIR’ की प्रक्रिया हुई तो हम को पता चला कि हमारे कई लोगों के नाम लिस्ट से काट दिए गए हैं। 

Winter session of MP Assembly: CM डॉ मोहन ने कहा- विकसित प्रदेश बनाकर साकार करेंगे, अनुपूरक बजट में नेता प्रतिपक्ष के सवालों के जवाब वित्त मंत्री ने दिए, बोले- विकास कामों में कोई भेदभाव नहीं

इसकी शिकायत 181 पर की, लेकिन अब तक जिला प्रशासन की ओर से नाम नहीं जोड़े गए। अब वे अपने नाम को जुड़वाने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऑफिस में बैठे लोग कहते हैं कि नाम जोड़ दिए जाएंगे। लेकिन अब तक नहीं जोड़े गए।  गांव में आने वाले बीएलओ ने भी नाम नहीं जोड़े। आज सब कलेक्टर साहब से अपनी फरियाद लेकर आए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H