कुंदन कुमार, पटना। बिहार में एनडीए के प्रचंड जीत के बाद कल शनिवार 6 दिसंबर को जनता दल यूनाइटेड अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश खुद इस सम्मान समारोह में मौजूद रहेंगे। कल ही पार्टी का सदस्यता अभियान भी शुरू कर रही है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे निशांत अब पार्टी के काम काज को देखेंगे।

निशांत देखेंगे पार्टी का काम काज!

पटना एयरपोर्ट पर आज जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ निशांत कुमार भी नजर आए। मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि, पार्टी के शुभचिंतक कार्यकर्ता और नेता चाहते हैं कि निशांत जी पार्टी में आए और सक्रिय होकर पार्टी का पूरा काम काज देखे। अब निशांत जी को फैसला लेना है कि कि कब वो पार्टी में आकर पार्टी का काम काज देखेंगे।

सजंय झा ने कहा कि, हम लोग तो चाहते हैं कि वो पार्टी में आकर पूरा काम देखें। वहीं, जब इस मुद्दे पर निशांत कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और आगे की ओर बढ़ गए।

1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य

वहीं, कल शनिवार 6 दिसंबर से ही 2025 – 28 के लिए जदयू के सदस्यता अभियान की शुरुआत भी हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। जदयू ने इस बार एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। पिछली बार 50 लाख लक्ष्य रखा गया था, जबकि 75 लाख सदस्य बनाए गए थे।

ये भी पढ़ें- 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के लिए बिहार सरकार ने उठाया बड़ा कदम, तीन नए विभागों का होगा गठन, CM नीतीश का ऐलान