06 December Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 06 दिसंबर का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. मंगलवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि – आज मित्रों के साथ घूमने-फिरने का योग बनेगा. पारिवारिक जीवन में सुख मिलेगा और घर की साफ-सफाई एवं व्यवस्था पर ध्यान देंगे. भाग्य आपका साथ देगा लेकिन विरोधियों और शत्रुओं से सतर्क रहना आवश्यक है.

वृषभ राशि – लंबे समय के निवेश के लिए आज का दिन अनुकूल है. आस-पड़ोस में किसी विवाद से दूर रहने का प्रयास करें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. लाभ और मुनाफे से आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.

मिथुन राशि – प्रतियोगिता और शिक्षा क्षेत्र में भाग्य साथ देगा. नौकरी में अधिकारियों का प्रोत्साहन प्राप्त होगा. व्यापार में प्रगति और कमाई के योग रहेंगे.

कर्क राशि – धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी. कारोबार में जोखिम लेने से बचें. दोस्तों के साथ पार्टी या आनंद के पल बिता सकते हैं. जीवनसाथी कुछ अच्छा सरप्राइज दे सकता है.

सिंह राशि – सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. मित्रों से लाभ मिलेगा. स्वजन और रिश्तेदारों से अनबन दूर करने का प्रयास सफल होगा. परिजनों के साथ वैचारिक मतभेद होने की संभावना है, इसलिए वाणी पर संयम रखें.

कन्या राशि – जरूरतमंद की मदद करने का अवसर मिलेगा जो भविष्य में लाभ देगा. काम और व्यापार में ईमानदारी से किया गया प्रयास सफलता लाएगा. भाग्य और मेहनत दोनों आपको लाभ दिलाएंगे.

तुला राशि – जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा बना रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. किसी जरूरी कारण से जीवनसाथी के साथ शॉपिंग जाने का संयोग बनेगा. कार्य व्यवसाय में लाभ और शुभ सूचना मिलने की संभावना है.

वृश्चिक राशि – प्रेम संबंधों में भाग्य साथ देगा और प्रेमी के साथ घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. वस्त्र और भवन निर्माण संबंधी कारोबारियों को विशेष लाभ मिलेगा. परिश्रम का सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा.

धनु राशि – आर्थिक मामलों में आज का प्रयास सफल होगा, हालांकि कुछ अनचाहे खर्च भी सामने आएंगे. कोई लंबी समय से पूरी न हो सकी इच्छा आज पूरी हो सकती है. काम में सुकून और सफलता मिलेगी.

मकर राशि – जीवनसाथी के साथ घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. रिलैक्स रहते हुए अपने काम करेंगे. कमाई और खर्च दोनों चलते रहेंगे पर खर्च उचित रहेंगे. परिवार और बच्चों के साथ समय अच्छा गुजरेगा.

कुंभ राशि – कारोबार में विशेष लाभ मिलेगा, खासकर किराना व्यापारियों को. घर के लिए सुख-साधनों की खरीदारी कर सकते हैं. पिता या पिता तुल्य व्यक्ति से सहयोग मिलेगा.

मीन राशि – धार्मिक और पारिवारिक कार्यों में हिस्सा लेंगे. रुका हुआ काम मित्र की सहायता से पूरा हो सकता है. किसी भी विवाद से दूर रहें. बीमार लोगों की सेहत में सुधार आएगा.