कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने नवनिर्मित विधायक आवास एवं विधान सभा अतिथिशाला का निरीक्षण किया। नवनिर्मित विधायक आवास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि, ये आवास विधायकों के क्षेत्र संख्या के अनुसार विभिन्न ब्लॉक में व्यवस्थित किये गये हैं। वहां उपस्थित भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अध्यक्ष को आवासों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

शेष कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश

डॉ. प्रेम कुमार ने आवासीय परिसर एवं आवासों का जायजा लिया, आवासों की संरचना एवं व्यवस्था देखकर संतुष्टि जतायी। ये आवास पूरी तरह से सुसज्जित हैं । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस आवासीय परिसर में जो भी कार्य शेष रह गए हों उन्हें अतिशीघ्र पूरा कराएं एवं इनमें जो भी कमियां रह गयी हैं, उन्हें तत्काल दुरूस्त कराएं और नवनिर्वाचित विधायकों को अतिशीघ्र आवास आवंटित की जाए।

246 आवासों का हो रहा निर्माण

बिहार में नवनिर्वाचित विधायक नए आवास में रहेंगे। भवन निर्माण विभाग द्वारा पटना में विधायक एवं विधान पार्षद आवास परिसर में नवनिर्वाचित विधायकों के आवासन के लिए लगभग 44.41 एकड़ भूखंड में 246 आवासों का निर्माण किया गया है। विधायकों के लिए विभिन्न चरणों में आवासीय परिसर को तैयार किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र के अनुसार आवंटित होगा आवास

नए परिसर में जरूरी कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। बताया गया कि प्रत्येक आवास का निर्माण क्षेत्रफल लगभग 3693 वर्गफीट है। आवास परिसर में विधायकों के आवासन के अलावा एमएलए हॉस्टल, कैंटीन, कम्युनिटी सेंटर आदि की भी सुविधाएं रहेंगी। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि द्वारा बताया गया कि विधायकों के लिए 246 आवासों का निर्माण किया गया है। आवासों को विधानसभा क्षेत्र के अनुसार आवंटित किया जाएगा, जिस पर निर्वाचन क्षेत्र संख्या और विधानसभा सभा क्षेत्र का नाम लिखा हुआ है।

ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में चिराग पासवान का नेता गिरफ्तार, कोचिंग के लिए निकली पीड़िता को बहला-फुसलाकर…