सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली के बैढ़न क्षेत्र में सरकारी कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने बगड़ी निवासी सियाराम साहू (35) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छात्राओं ने बताया था कि आरोपी लंबे समय से उनका पीछा कर रहा था और अभद्र व्यवहार कर रहा था। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: चॉकलेट दिलाने के बहाने 6 साल की मासूम से दरिंदगीः आरोपी पड़ोसी दरिंदे चाचा-भतीजा गिरफ्तार

पुलिस जांच में पता चला कि सियाराम साहू अपनी भतीजी को कॉलेज छोड़ने के बहाने रोज बैढ़न आता था। इसी दौरान वह सड़क से गुजरने वाली अन्य छात्राओं को देखकर फब्तियां कसता था और उन्हें परेशान करता था। कई छात्राओं ने पुष्टि की कि वह लगातार उन्हें टारगेट कर उनका रास्ता रोकने की कोशिश करता था।

यह भी पढ़ें: नाबालिग से रेप मामलाः आक्रोशित हिंदू संगठन हुए लामबंद, फांसी और बुलडोजर की मांग को लेकर घेरा थाने

पीड़ित छात्राओं ने थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गतिविधियों की जांच की। पूछताछ के दौरान सियाराम साहू ने भी कई छात्राओं को परेशान करने की बात स्वीकार की। सीएसपी पुन्नू परस्ते ने कहा कि शिकायत मिलते ही इसे गंभीर श्रेणी में लिया गया और सभी तथ्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: नाबालिग से दरिंदगी की हदें पार: भाई ने बहन को पिलाई शराब, बेहोशी की हालत में साथियों संग बनाया हवस का शिकार, तीन गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद सियाराम साहू को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि छात्राओं से छेड़छाड़ और अभद्रता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्रवाई के बाद छात्राओं और उनके परिजनों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H