चेतन योगी, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में बीते 8 नवंबर को लायसेंसी शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने मौत से पहले एक वीडियो बनाया था जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में उसने महिला आबकारी अधिकारी मन्दाकिनी दीक्षित पर हर महीने घूस मांगने और पैसे न देने की वजह से सप्लाई रोकने का आरोप लगाया है।
असिस्टेंट कमिश्नर पर लगाए हर महीने साढ़े 7 लाख मांगने के आरोप
वायरल वीडियो में मृतक दिनेश मकवाना ने कहा, ‘मैं दिनेश मकवाना देवास में शराब ठेके चलाया हूं। चापड़ा, करनावद और डबल चौकी, तीन ग्रुप हैं मेरे पास। मेरे पास 14 करोड़ का टोटल काम है। AC (असिस्टेंट कमिश्नर) मैडम मन्दाकिनी दीक्षित मुझसे पैसे की डिमांड करती हैं। उन्हें हर दुकान से डेढ़ लाख रुपए महीना चाहिए। मेरी पास दुकानें है जिनसे इन्हें साढ़े 7 लाख रुपए महीना चाहिए। अभी तक मैं उन्हें 20 से 22 लाख रुपए दे चुका हूं। मैंने उन्हें कहा कि मुझे घाटा हो रहा है और दशहरे के बाद पेमेंट कर दूंगा। लेकिन उन्होंने देसी वेयरहाउस पर माल देने से रोक लगा दी है। इनसे त्रस्त होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं।’
आबकारी अधिकारी ने परिवार पर लगाए 2 करोड़ मांगने के आरोप
जिला आबकारी अधिकारी मन्दाकिनी दीक्षित ने News 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि ‘यह वीडियो पूरी तरह से निराधार है। वीडियो की जांच की जानी चाहिए, क्योंकि उसमें वह दशहरे की बात कर रहे हैं। यह पुष्टि नहीं है कि वीडियो कब का है, इसकी सत्यता की जांच की जानी चाहिए।’
आबकारी अधिकारी बोलीं- मुझे ब्लैकमेल किया गया
मन्दाकिनी दीक्षित ने कहा कि 9 नवंबर को मेरे सब कोर्डिनेट के जरिए दिनेश मकवाना की मां संतोष मकवाना ने मैसेज किया कि मेरा एक वीडियो है जिसे वह वायरल कर देंगी। अगर मुझे उसे रोकना है तो उन्हें 2 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे। इस मामले में एसपी को मैंने आवेदन भी दिया है। ऑडियो और वीडियो के सबूत भी दे दिए हैं। वीडियो आज वायरल करने का मकसद यह है कि उनके ठेके का री टेंडर हुआ है जिसमें 2 दिसंबर को डेढ़ करोड़ की बैंक गारंटी सीज कर दिया गया है। जिसे लेकर मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा था कि बैंक गारंटी छोड़ दी जाए वरना वीडियो वायरल कर देंगे।’
8 नवंबर को शराब ठेकेदार ने जहर खाकर दी थी जान
गौरतलब है कि देवास के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की 8 नवंबर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इंदौर की कनाड़िया थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


