रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब इंडिगो की लगातार कई फ्लाइट्स अचानक कैंसिल कर दी गई. सुबह से रात तक दर्जनों उड़ानें रद्द होने से सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे. परेशान यात्रियों में भारी आक्रोश है. कोई रो रहा था तो कोई इंडिगो स्टाफ से बहस कर रहा था. एयरपोर्ट पर तनाव का माहौल है और यात्री रात में भी वैकल्पिक इंतजाम की आस में डटे हुए हैं.
कांकेर। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद सर्व आदिवासी के पूर्व जिला अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता जीवन ठाकुर की संदिग्ध मौत को लेकर कांकेर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आदिवासी समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे 30 पर चारामा में थाना के सामने चक्काजाम कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे। परिवार ने अब तक जीवन ठाकुर का शव नहीं लिया है। इस मामले को लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायपुर ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। वहीं लगातार बढ़ते विरोध और गंभीर आरोपों के बीच जेल महानिरीक्षक ने कांकेर जिला जेल के जेलर को हटा दिया है।
रायपुर। अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के ईष्ट देव के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को कोर्ट ने 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब उन्हें 8 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट के फैसला देने के साथ पुलिस अमित बघेल को उसके पैतृक गांव ले गई, जहां वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
दुर्ग। भिलाई में एक महिला को अश्लील तरीके से परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। खुर्सीपार की रहने वाली महिला कपड़े सिलने का काम करती है। वहीं का एक शादीशुदा युवक अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने महिला के घर आकर उसका मोबाइल नंबर लिया और उसे परेशान करने लगा। महिला ने थाने में शिकायत की है, जिसके मुताबिक, शुरुआत में युवक फोन पर सामान्य बातचीत करता था। बाद में उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए फोर्स करने लगा, मना करने पर गाली दी और किडनैप करने की भी धमकी दी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
छत्तीसगढ़ : खुदाई के दौरान मिला प्राचीन मुद्राओं से भरा हंडा
होटल के कमरे में मिली युवती की संदिग्ध लाश, युवक फरार, जांच में जुटी पुलिस
CG Accident News : ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
CG Job News : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन 4 जिलों में 526 पुलिस पदों पर होगी सीधी भर्ती
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


