आरिफ कुरैशी, श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से बेहद बुरी खबर आई है। दस माह की चीता वीरा के एक शावक की मौत हो गई है। टीम ने उसका शव बरामद कर लिया है। शावक की मौत के बाद अब कूनो में चीतों की संख्या घटकर 28 रह गई है। 

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस: CM डॉ मोहन यादव ने कूनो में चीता ‘बीरा’ और उसके दो ‘शावकों’ को जंगल में छोड़ा, अब खुले जंगल में 19 चीते 

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर मादा चीता वीरा और उसके 2 शावकों को खुले जंगल में घूमने के लिए छोड़ा था। लेकिन तभी वह अपनी मां से बिछड़ गया था, जिसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही थी।

यह भी पढ़ें: MP में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रक ने वेगनआर को मारी टक्कर, 2 गंभीर घायल

शुक्रवार को कूनो नेशनल पार्क की टीम को शावक मृत अवस्था में मिला। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत की वजह स्पष्ट होगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H