Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार (5 दिसंबर) को गांधी मैदान में आयोजित पटना पुस्तक मेला 2025 का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने मेले में लगे विभिन्न प्रकाशन संस्थानों के स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे।

पुस्तक ‘विकास पुरुष’ का किया विमोचन

इस अवसर पर सीएम नीतीश ने मुरली मनोहर श्रीवास्तव की पुस्तक ‘विकास पुरुष’ का विमोचन किया, जिसे पैंग्राम पब्लिशर्स ने प्रकाशित किया है। आयोजनकर्ता संस्था सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने बताया कि, यह पटना पुस्तक मेला का 41वां वर्ष है। इस बार मेले को उसके ऐतिहासिक आकर्षणों के कारण विशेष महत्व प्राप्त है।

15 करोड़ की पुस्तक बनी आकर्षण का केंद्र

मेले का सबसे बड़ा आकर्षण रत्नेश्वर द्वारा रचित दुनिया की सबसे महंगी पुस्तक ‘मैं’ की प्रदर्शनी है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है। यह पुस्तक हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है और दुनिया के किसी भी पुस्तक मेले में पहली बार प्रदर्शित हो रही है। पटना पुस्तक मेले में स्कूल ड्रेस में बच्चों की एंट्री मुफ्त होगी, जबकि कॉलेज विद्यार्थियों को सोमवार से शुक्रवार तक मुफ्त टिकट मिलेगा। मेले में लगे सभी मंच और भवन आचार्यों और महान गुरुओं के नाम पर हैं।

आयोजित होंगे 300 से अधिक कार्यक्रम

आपको बता दें कि इस वर्ष मेले में 300 से अधिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें मुशायरा, कवि सम्मेलन, ज्ञान और गुरुकुल, युवा स्वर, कवि-पाठ, जनसंवाद, सिनेमा-उनेमा, आओ आओ नाटक देखो, कैंपस गतिविधियां, हमारे हीरो, स्कूल उत्सव आदि शामिल हैं। हर दिन एक फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के लिए बिहार सरकार ने उठाया बड़ा कदम, तीन नए विभागों का होगा गठन, CM नीतीश का ऐलान