रामकुमार यादव, सरगुजा। अमेरा ओपन कास्ट कोल माइंस को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बरकरार है। हाल ही में खदान के विस्तार को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जिसमें कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हुए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने 10 सदस्यीय जांच टीम बनाई है। पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टीम के संयोजक बनाए गए हैं।

जांच टीम में विधायक, पूर्व महापौर और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी शामिल हैं। टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी और प्रदेश कांग्रेस को रिपोर्ट सौंपेगी। जानकारी के मुताबिक, एसईसीएल ने 238 लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया है। भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। अब भी अमेरा खदान क्षेत्र में तनाव की स्थिति है।