शशांक द्विवेदी, खजुराहो। खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में 8 और 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में  कई बैठक की जाएंगी। जिसमें 8 दिसंबर को विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। 

9 दिसंबर को ही राजनगर में सत्ती मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा। जहां  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आमसभा को सम्बोधित भी करेंगे। खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इस बैठक को बुंदेलखंड और खजुराहो क्षेत्र के लिए माइलस्टोन  (मील का पत्थर) साबित होना बताया, जो खजुराहो और बुंदेलखंड के विकास को एक नई गति देगा।

वीडी शर्मा ने कहा कि बैठक से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज कमिश्नर और आईजी ने स्थल का निरिक्षण किया। लॉ एंड ऑर्डर समेत सभी जरुरी तैयारियां पुख्ता रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H