रायपुर। अक्सर विवादों में रहने वाला द रेडियंट स्कूल एक बार फिर से विवादों में है. इस बार मामला एक बड़े हादसे से जुड़ा है. सुरक्षा में बरती गई लापरवाही से जुड़ा है. मामला 25 फीट की ऊँचाई से गिरी बच्ची का. फिलहाल गंभीर रूप से घायल बच्ची अस्पताल में भर्ती है.
दरअसल राजधानी के रविशंकर शुक्ल वि.वि. परिसर लगे रेडियंट स्कूल में एडवेंचर नाइट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हिस्सा ले रही स्कूल की 11 वर्षीय बच्ची कार्तिषा जिल लाइनिंग कर रही थी. इस दौरान बच्ची के परिवार वाले भी वहाँ मौजूद थे. सभी की मौजूदगी बच्ची 25 फीट ऊँचाई पर जिप लाइनिंग करने की तैयारी करती थी. उनका हौसाल बढ़ाया जाता है. लेकिन जैसे उन्हें पकड़े हुए लोग हाथ छोड़ते हैं, कार्तिषा धमाड़ से नीचे गिर जाती हैं. बच्ची के नीचे गिरते ही परिवार वाले चीख-पुकार शुरू कर देते हैं. वहाँ पर हड़कंप मच जाता है. तत्काल बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया जाता है. महौल कुछ देर में तनावपूर्ण हो जाता है. परिवार वाले कार्तिषा को लेकर अस्पताल पहुँचते हैं. फिलहाल कार्तिषा का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है.
लेकिन इस घटना ने स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा में बरती गई लापरवाही को उजागर कर दिया है. इस मामले में प्राचार्य भावना दुबे ने कहा कि घटना वक्त पालक मौजूद थे. हम सभी बच्चों का ख्याल रख रहे हैं.
दूसरी ओर इस घटना के बाद पालकगण बेहद नाराज़ हैं. कुछ पालकों ने तो स्कूल ख़िलाफ़ मोर्चा भी खोल दिया है. इससे पहले भी स्कूल में फीस, यूनीफार्म को लेकर काफी विवाद हो चुका है. शिक्षा विभाग की ओर इस मामले क्या एक्शन लिया जाएगा अब इसी पर सभी की निगाहें है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VEkiw9mufbE[/embedyt]