Suryakumar Yadav: इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज चल रही है. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और आखिरी मुकाबला आज याीन 6 दिसंबर को विशाखापट्टन में होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी होना है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलने उतरेगी, लेकिन इस सीरीज से पहले ही सूर्यकुमार यादव चर्चा में हैं. वजह बेहद खास है. उन्होंने मुंबई की टीम के लिए बड़ा कारनामा कर दिखाया है. टी20 में रनमशीन कहलाने वाले सूर्या इन दिनों सैयद मुश्ताकल अली ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं और 5 दिसंबर की शाम हुए मुकाबले में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.
सूर्यकुमार यादव अब मुंबई के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने आदित्य तरे को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है. सूर्या ने केरल के खिलाफ हुए मैच में जैसे ही 32 रन बनाए तो वो नंबर एक पर काबिज हो गए. भले ही मुंबई को मैच में केरल से हार मिली, लेकिन सूर्या अपनी इस बड़ी उपलब्धि को लेकर सुर्खियों में आ गए.
Also Read This: IND vs SA 3rd ODI: इन 2 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे कप्तान KL Rahul? बदल जाएगी ओपनिंग जोड़ी! आखिरी वनडे के लिए संभावित Playing XI

सूर्या ने मुंबई के लिए कितने रन बनाए?
सूर्यकुमार यादव ने केरल के खिलाफ 25 गेंदों पर 32 रन बनाए. अब मुंबई के लिए टी20 में उनके नाम कुल 1717 रन हो गए हैं, जो सबसे ज्यादा हैं. पहले ये रिकॉर्ड आदित्य तरे के नाम था, जिन्होंने (1713) किए हैं. इस लिस्ट में रोहित काफी नीचे हैं. उन्होंने 17 मैचों में 535 रन बनाए थे. सूर्या 2010 से मुंबई के लिए टी20 खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई मैचों में टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है. उन्होंने 1717 रन 145.38 की दमदार स्ट्राइक रेट और 33.01 की औसत से जोड़े हैं, जिसमें 9 फिफ्टी शामिल हैं. इसमें 64 छक्के और 172 चौके शामिल थे.
Also Read This: IND vs SA : 7 साल पुराना कहानी रिपीट करेंगे विराट कोहली? ऐसा हुआ तो बना देंगे अपने करियर का सबसे अनोखा रिकॉर्ड
15 रनों से मैच हारी मुंबई की टीम
अगर मैच की बात करें तो केरल ने मुंबई के सामने 178 रनों के लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मुंबई की टीम 163 रन ही बना सकी. सरफराज खान ने 52 रन बनाए, जबकि रहाणे और सूर्या ने 32-32 रन जोड़े. कप्तान शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले आउट हुए और शिवम दुबे भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से मुंबई को 15 रनों से हार झेलनी पड़ी.
मुंबई के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most runs for Mumbai in T20s)
- सूर्यकुमार यादव- 71 मैचों में 1717 रन
- आदित्य तरे- 68 मैचों मं 1713 रन
- श्रेयस अय्यर- 54 मैचों में 1706 रन
- अजिंक्य रहाणे- 62 मैचों में 1592 रन
- शिवम दुबे- 59 मैचों में 1098 रन
Also Read This: रनों की बारिश… शतकों का अंबार… सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने आ रहा ये खूंखार बल्लेबाज, टेस्ट में बन गया ‘दीवार’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


