कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकले दो चीते ग्वालियर जिले की सीमा में पहुंच चुके हैं। घाटीगांव वन परिक्षेत्र के सिमरिया टांका क्षेत्र में चीता केजीबी-03 और केजीबी-04 की मौजूदगी दर्ज की गई है। दोनों चीते शिकार की तलाश में सक्रिय हैं और एक गाय के बछड़े का शिकार भी कर चुके हैं। कूनो नेशनल पार्क की मॉनिटरिंग टीम के अनुसार, ये दोनों चीते कूनो से निकलकर मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र होते हुए अब घाटीगांव पहुंचे हैं।
READ MORE: 2 साल की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ट्रक ड्राइवर को 4 बार उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- इसे समाज में जीने का हक नहीं
पिछले कुछ दिनों से इनकी मूवमेंट ट्रैक की जा रही थी, लेकिन अब ये ग्वालियर जिले में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने भी जंगल किनारे चीतों को घूमते हुए देखा है। एक ग्रामीण ने बताया कि सुबह के समय सिमरिया टांका के पास चीते शिकार करते नजर आए। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शिकार की पुष्टि की। कूनो की एक्सपर्ट टीम और घाटीगांव-ग्वालियर की स्थानीय वन टीम लगातार दोनों चीतों की रेडियो कॉलर लोकेशन ट्रैक कर रही है।
READ MORE: कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर: ‘वीरा’ चीता के 1 शावक की मौत, खुले जंगल में जाते ही मां से बिछड़ा, CM डॉ. मोहन ने 1 दिन पहले ही खुले जंगल में छोड़ा था
अभी तक चीतों को वापस कूनो लाने का कोई प्लान नहीं है, क्योंकि वे प्राकृतिक रूप से अपने क्षेत्र का विस्तार कर रहे हैं। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि जंगल किनारे पशुओं को खासकर न छोड़ा जाए और रात में अकेले जाने से बचें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


