Is Cucumber Good or Bad in Winter: खीरा सलाद में खाना हम सभी को बहुत अच्छा लगता है और ये Body को बहुत अच्छे से हाइड्रेट भी करता है. वैसे तो खीरा गर्मी के मौसम में बहुत खाते हैं ओर ठंड के मौसम में भीगते अच्छे मिलते हैं. और हम हमेशा इस दुविधा में रहते हैं की सर्दी के मौसम में खीरा खाना फायदेमंद है या नुकसानदायक. तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की इस मौसम में खीरा खाना सही है या गलत?

Also Read This: Today’s Recipe: सर्दियों में बनाएं ताजे मटर के खस्ता कचौड़ी, गर्म चाय के साथ लगते हैं बेहद स्वादिष्ट

Is Cucumber Good or Bad in Winter
Is Cucumber Good or Bad in Winter

फायदे

हाइड्रेशन बनाए रखता है: सर्दियों में भी शरीर को पानी की जरूरत होती है.

फाइबर से भरपूर: पाचन और कब्ज में लाभ देता है.

विटामिन व मिनरल्स: त्वचा, बाल और इम्यून सिस्टम के लिए अच्छे.

कम कैलोरी: वजन नियंत्रित रखने में मददगार.

Also Read This: Dog Health Tips: अगर आपके घर में भी है पेट डॉग, तो भूल से भी उन्हें खाने के लिए ना दें ये चीजें… बिगड़ सकती है तबीयत

नुकसान (Is Cucumber Good or Bad in Winter)

खीरा ठंडी तासीर वाला होता है, इसलिए कुछ स्थितियों में नुकसान कर सकता है

1- सर्दी-खांसी बढ़ा सकता है, खासकर जिन लोगों को ठंड जल्दी लगती है.

2- कमजोर पाचन वाले लोगों में पेट फूलना, गैस या ठंडक बढ़ सकती है.

3- रात में खाने पर शरीर का तापमान और कम हो जाता है, जिससे गला बैठना या जमाव बढ़ सकता है.

Also Read This: Health Tips: आप भी डेस्क जॉब वाले पीते हैं कम पानी, तो सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान… 

सर्दियों में कैसे खाएं कि नुकसान न हो?

1- खीरा दिन के समय खाएं, रात को न खाएं.

2- थोड़ा काला नमक, काली मिर्च डालकर खाएं. इससे इसकी ठंडक कम होती है.

3- खाना के साथ मिलाकर खाएं, अकेले बड़ी मात्रा में न खाएं.

4- यदि सर्दी/खांसी चल रही है, तो 2–3 दिन खीरा न खाएं.

Also Read This: ठंड के मौसम में अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें, Body को मिलेगी प्राकृतिक गर्माहट …