Bilaspur News Update : बिलासपुर। रेलवे स्टेशन में महीनों बाद किलाबंदी टिकिट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 415 यात्रियों से 2 लाख 19 हजार रुपए से अधिक राशि बतौर वसूली की गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कमार सिंह के मार्गदर्शन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक डीएस चौहान के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन पर 4 दिसंबर को किलाबंदी टिकिट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिलासपुर स्टेशन से आने-जाने वाली 16 ट्रेनों में चेकिंग के दौरान 415 यात्रियों से 2 लाख 19 हजार 595 रुपए बतौर जुर्माना राशि वसूल की गई। इसमें बिना टिकिट के 332 यात्रियों से 1 लाख 91 हजार 615 रुपए, अनियमित टिकिट के 72 यात्रियों से 26 हजार 980 रुपए, बिना बुकिंग किए गए लगेज के 11 यात्रियों से 1 हजार रुपए की वसूली शामिल है।

Bilaspur News Update

नेशनल हाइवे पर कार रोककर बर्थडे मनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने 12 युवकों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। रसूखदार युवकों ने देर रात नेशनल हाइवे पर 3 लग्जरी कारों को खड़े कर बर्थडे मनाया, कार के बोनट पर ही केक रखकर जन्मदिन मना रहे युवकों ने सड़क पर आवाजाही रोकने का प्रयास किया। इस दौरान युवकों ने सड़क पर जमकर आतिशबाजी की। युवकों को ऐसा करते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। गश्त में पहुंची पुलिस की टीम ने इस मामले में 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुर में लगातार सड़क पर बर्थडे मनाने वालों पर पुलिस और कोर्ट का शिकंजा कस रहा है, लेकिन इसके बावजूद हर हफ्ते ऐसे युवकों की टोली मिल रही है जो सड़क पर बर्थडे मनाने के साथ हंगामा मचा रही है। ऐसा ही एक मामला सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया है। बीती रात दर्जन भर युवक सकरी के पास नेशनल हाइवे पर कारों को पार्क कर बर्थडे मना रहे थे, युवक अपने जोश खरोश में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आतिशबाजी भी रहे थे। इसकी जानकारी सकरी थाने को मिली, जिसके बाद पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की टीम ने युवकों को धरदबोचा। इस दौरान कुछ युवक पेट्रोलिंग गाड़ी को देख भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम दौड़ाकर उन्हें थाने ले आई। सड़क पर रास्ता रोककर यातायात बाधित करने और कार के ऊपर खतरनाक तरीके से जन्मदिन मनाने पर पुलिस ने 285 बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119/177 व 122/177 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से 3 कार जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई कर रही है।

कांग्रेस नेता के बेटे का था जन्मदिन

जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता के बेटे सुजल देवांगन का जन्मदिन था। अपने साथी और दोस्त सागर मनचंद, राजवीन हुरा, प्रिंस गागवानी, सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तका लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा और शुभम साहू के साथ हाइवे पर मौजूद थे। इसमें से ज्यादातर युवक प्रभावशाली परिवार से हैं और पहले भी इस तरह की हरकत करते लोगों ने उन्हें देखा है।

कट मार कर गाड़ी न चलाओ कहने पर युवकों ने बेल्ट से की पीटा

बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के संगीत विद्यालय के पास एक युवक को दूसरे युवक ने कट मार कर गाड़ी न चलाने की बात कही। इससे आक्रोशित युवक ने अपने दो साथियों के साथ उस युवक की बेल्ट से पिटाई कर दी। संगीत विद्यालय टिकरापारा निवासी रोहित कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि, तीन दिसंबर को वह अपने दोस्त आशीष ठाकुर के साथ स्कूटी में मेडिकल दुकान दवा लेने जा रहा था। वह दयालबंद चौक पहुंचा ही था कि, उसी समय स्कूटी के सामने से सोन्टू कट मारकर आगे निकल गया। इस पर मैंने उसे ठीक से गाड़ी चलाने को कहा। यह सुनकर वह वापस आया और बहस करने लगा। इसके बाद हम सभी वहां से चले गए। मैं संगीत विद्यालय के पास पहुंचा ही था कि, सोन्टू आ गया और पीछे से बेल्ट से मुझे मारा, जिससे मेरे सिर में चोट लगी है। मेरे स्कूटी से उतरते ही ऋषभ, सोन्टू और सक्षम तीनों ने मिलकर हाथ-मुका व बेल्ट से मारपीट की। इससे मेरे सिर पर चोटें आई है।

नाबालिग को भगा कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। नाबालिग को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और बालिका को भी खोज निकला। सरकंडा पुलिस के अनुसार 1 दिसंबर को पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिग पुत्री को कोई व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की। तब पता चला कि बहतराई अटल आवास में रने वाले युवक शुभम ठाकुर 22 के साथ नाबालिग को देखा गया है। पुलिस ने दबिश देकर बालिका को खोज निकाला और आरोपी शुभम ठाकुर 22 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।