भिलाईनगर। उधारी दिए रकम का 4 गुना रकम वसूलने के बाद भी सेवानिवृत्ति में मिले रकम को हड़पने की साजिश रचने वाले तीन सूदखोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से प्रार्थी से अवैध वसूली करने लिए गए विभिन्न बैंक के चेक, एग्रीमेंट के दस्तावेज बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें : CG Weather News : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, 7 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम…

भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी ने थाना भिलाई भट्ठी थाना में लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि प्रार्थी को घरेलू कार्य के लिए कुछ रुपए की आवश्यकता थी. तब उसने प्रदीप नायक से रुपए मांगे तो प्रदीप नायक ने एम कृष्ण रेड्डी उर्फ सोनू के माध्यम से जयदीप सिंह नामक व्यक्ति से 28 फरवरी को 3 लाख रुपए उधारी में ब्याज पर उसे दिलवाया और बंधक के रूप में प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक सेक्टर दो का 5 नग कोरे चेक एवं दो पेपर पर एग्रीमेंट के लिए हस्ताक्षर कराया जाकर रख लिया. प्रार्थी ने जून 2025 में जयदीप सिंह को ब्याज सहित पूरी रकम वापस करने के बाद भी जयदीप सिंह अभी ब्याज बचा है, और रुपए देना पड़ेगा कहकर प्रार्थी का चेक एवं एग्रीमेंट के पेपर वापस नहीं किया. 30 नवंबर को प्रार्थी बीएसपी से रिटायर हुआ.
प्रार्थी 3 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ महिला नागरिक सहकारी बैंक सेक्टर 2 में सेवानिवृत्ति से खाते में प्राप्त रकम को दूसरे खाते में ट्रांसफर करने गया तो आरोपी जयदीप सिंह, कृष्ण रेड्डी, प्रदीप नायक अपने 8-10 साथियों के साथ बैंक पहुंचा और ब्याज में लिया उधारी रकम अभी तक नहीं दिए हो कहकर गाली-गलौज करते हुए डरा-धमका कर प्रार्थी के 9 लाख रुपए को आरटीजीएस के माध्यम से व 1 लाख नगद कुल 10 लाख रुपए जबरदस्ती अपने परिचित के खाते में ट्रांसफर करा लिया.
पुलिस ने विवेचना पश्चात आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 351 (3), 308 (2), 111, 3 (5) बीएस एवं छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 का अपराध सबूत पाए जाने से प्रकरण में शामिल आरोपी आरोपी प्रदीप नायक (38 वर्ष) निवासी सेक्टर 1, एम कृष्णा रेड्डी (28 वर्ष ) निवासी तालपुरी भिलाईनगर, ओम प्रकाश (57 वर्ष) निवासी सेक्टर 7 भिलाई नगर को गिरफ्तार कर लिया है. प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
शिकायत पर गोड़पेण्ड्री की शिक्षिका निलंबित
दुर्ग। पाटन विकासखंड शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोड़पेण्ड्री में पदस्थ शिक्षिका एलबी शारदा क्षत्रीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इस आशय का आदेश संयुक्त संचालक संभागीय शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा 4 दिसंबर को किया गया है. आदेश में कहा गया है कि गोडपेण्ड्री ग्राम पंचायत सरपंच, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं क्षेत्र क्र. 8 जनपद सदस्य ने शारदा क्षत्रीय के विरूद्ध समय पर विद्यालय नहीं आने, पूर्ण समय अध्यापन कार्य नहीं कराने, शालेय स्टॉफ के साथ अमर्यादित व्यवहार एवं वाद-विवाद करने, उन पर गलत आरोप लगाने तथा छात्राओं को शिक्षकों के प्रति उकसाने के संबंध में गंभीर शिकायत मिली थी. इस शिकायत की जांच जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा करवाई गई.
जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन मय दस्तावेज अनुसार शारदा क्षत्रीय के विरूद्ध की गई शिकायत की पुष्टि हुई है. निलंबन अवधि में शिक्षिका का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, दुर्ग, जिला दुर्ग नियत किया गया है. निलंबन काल में लोक सेवक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.
मां की मौत से दुखी बेटे ने टॉवर में फांसी लगाकर दी जान
भिलाईनगर। शुक्रवार को सुपेला अंडर ब्रिज के पास होर्डिंग टॉवर में युवक की लटकती लाश मिली. लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया. जांच में मृतक की जेब से एक सुसाइडल नोट मिला है. इसमें उसने लिखा कि मां की मौत से वह दुखी होकर जान दे रहा है. खास बात यह है कि 3 दिसंबर को उसकी मां का निधन हुआ था और 5 दिसंबर को उसका तिजनहावन का कार्यक्रम उसके बालोद स्थित गांव में हुआ और इधर भिलाई में उसने फांसी लगा ली.
भिलाईनगर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि सुपेला अंडरब्रिज के टाउनशिप की ओर लगे होर्डिंग टॉवर से युवक की लाश लटक रही है. मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो मृतक के जेब से एक सुसाइडल नोट मिला. मृतक की पहचान चंद्रभान विश्वकर्मा (35 वर्ष) के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी वर्मा ने बताया कि सुसाइडल नोट में मृतक ने लिखा था कि उसका नाम चंद्रभान विश्वकर्मा है और वह काफी परेशानी महसूस कर रहा था. उसने लिखा कि मां के निधन के कारण और दुखी हो गया हूं और इसीलिए यह कदम उठा रहा हूं. भगवान मेरे परिवार को धैर्य दे. मृतक चंद्रभान ग्राम चौरेल बालोद का रहने वाला था और भिलाई में एक स्टेशनरी की दुकान में काम करता था. वहीं उसके जेब में उसकी मां के तिजनहावन कार्यक्रम का कार्ड भी मिला. जिसमें 3 दिसंबर को उसकी मां के निधन होने की बात लिखी गई है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है.
सूने मकान से जेवरात के साथ रकम की चोरी
दुर्ग। अज्ञात आरोपी ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं रकम की चोरी कर ली. प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अशोक बंजारे हाई स्कूल के पास ग्राम गोंडपेण्ड्री निवासी है और वह ड्राइवरी का काम करता है. रोज की तरह उसके घर के सभी सदस्य अपने काम पर चले जाते हैं.
4 दिसंबर की सुबह 10 बजे के आसपास परिवार के सभी सदस्य अपने – अपने काम पर चले गए थे. सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखी आलमारी का ताला तोड़कर सोने का गेहूं दाना लगा दो जोड़ी मंगलसूत्र, सोने का एक जोड़ी कान का टॉप्स, चांदी की दो जोड़ी पायल, चांदी की चेन तथा बेटे के आलमारी में रखे 22000 रुपए की चोरी कर लिया. चोरी गए सामानों की कुल कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक थी. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
नशीली टैबलेट बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। रेलवे स्टेशन के पीछे सूर्या होटल के पास अवैध रूप से नशीली प्रतिबंधित टैबलेट बेचते तीन आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नशीली दवाईयों को जब्त किया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे के माल धक्का के पास रेलवे स्टेशन के पीछे दो लोग अवैध रूप से नशीली दवाई रखे हुए हैं और उसे बेच रहे हैं. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुमित जाटव निवासी पंचशील नगर तथा फागू उर्फ लक्की उर्फ फग्गू यादव निवासी सिकोला भाटा थाना मोहन नगर को पकड़ा.
पुलिस ने आरोपी सुमित जाटव की जेब से नशीली टैबलेट अल्फाजोलम की कुल 6 पेट जिसमें 79 टैबलेट थी एवं बिक्री की रकम 200 रुपए एवं आरोपी फग्गू यादव के जेब से स्पास्मो प्लस कैप्सूल के चार पत्ते जिसमें 21 कैप्सूल थी एवं बिक्री की रकम को बरामद किया गया. आरोपियों ने टैबलेट बेचना एवं आरोपी सुनील तांडी से उन दवाइयों को खरीदना स्वीकार किया. तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,22,27 (क) के तहत कार्रवाई की गई है.
पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने लेडिज टेलर से अश्लीलता
भिलाईनगर। खुर्सीपार थाना अंतर्गत एक महिला को अश्लील तरीके से परेशान किए जाने का मामला सामने आया है. जहां खुर्सीपार की रहने वाली महिला कपड़े सिलने का काम करती है, वहीं का एक शादीशुदा युवक अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने महिला के घर आकर उसका मोबाइल नंबर लिया और शुरुआत में वह फोन पर सामान्य बातचीत करता था. बाद में उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. मना करने पर गाली दी और किडनैप करने की भी धमकी दी. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खुर्सीपार पुलिस को पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने घर आकर उससे मोबाइल नंबर लिया था. शुरुआत में बातचीत सामान्य थी, लेकिन कुछ समय बाद युवक बार-बार फोन कर अश्लील बातें करने लगा. महिला के पति ने भी इसका विरोध जताया और समझाने के बाद आरोपी कुछ समय के लिए शांत हो गया था, लेकिन फिर 28 नवंबर को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आरोपी ने फिर से अलग-अलग नंबरों से फोन करना शुरू कर दिया. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी. महिला का आरोप है कि आरोपी ने फोन पर ऊंची आवाज में धमकी देते हुए कहा कि वह उसे उठवा लेगा और उसका अपहरण कर ले जाएगा.
इसके अलावा, आरोपी ने महिला के पति के साथ भी गाली-गलौज की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इन धमकियों से महिला और उसका परिवार काफी डरा हुआ है. खुर्सीपार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 79 ( अश्लील कृत्य / उत्पीड़न) और धारा 351 (3) ( धमकी व डराने-धमकाने से संबंधित प्रावधान) के तहत आरोपी पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.
एल्यूमिनियम के वायर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
भिलाईनगर। गोदाम मे रखे एल्यूमिनियम के बिजली वायर को काटकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 6-7 अक्टूबर को ग्राम हिंगनाडीह गोदाम मे रखे एल्यूमिनियम के बिजली वायर का 2 अलग- अलग कंडक्टर ड्रम बंडल से बिजली वायर को काटकर कोई अज्ञात चोर करीब 1458 कि.ग्रा. को चोरी कर ले गया. रिपोर्ट पर मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया . विवेचना दौरान आरोपियों की तलाश पर आरोपी बिल्लू उर्फ धनेश ठाकुर (21 वर्ष) निवासी केम्प 2, फनेन्द्र कुमार साहू उर्फ कृष (19 वर्ष) निवासी केम्प 02 को गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से मशरूका जब्त की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


