अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मधुपुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात्रि हुए सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के रामपुर गांव निवासी लोकनाथ मौर्य की मौत हो गई, जबकि उनके जीजा को हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लोकनाथ मौर्य की मौके पर मौत

मिली जानकारी के अनुसार लोकनाथ मौर्य (पुत्र– गीस्सन मौर्य) अपने मामा राम नेवल मौर्य के गांव मझगावा में नानी की तेरहवीं में शामिल होने आए थे। तेरहवीं के कार्यक्रम के बाद वे अपने जीजा के साथ स्कूटी से मधुपुर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी के बिल्कुल पास से खतरनाक तरीके से गुजरा। अचानक आए झटके और हवा के दबाव के कारण स्कूटी असंतुलित हो गई और सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोकनाथ मौर्य को सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि उनके जीजा को मामूली चोटें पहुंचीं।

READ MORE: ‘एन्यूमरेशन फॉर्म समय पर जमा करें…’, जालौन जिलाधिकारी ने SIR अभियान की समीक्षा, कहा- एक से अधिक स्थानों पर नाम दर्ज नहीं होना चाहिए

राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर ले जाया, जहां डॉ. अजीत सिंह ने जांच के बाद लोकनाथ को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार लोकनाथ मूल रूप से मधुपुर के बूट गांव के रहने वाले थे, लेकिन कुछ वर्षों पहले वे अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बस गए थे, और वर्तमान में वहीं के मूल निवासी माने जाते थे।