पटना। बिहार में 202 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद एनडीए और उनके सहयोगी दल के नेता और संगठन सभी उत्साहित है। इस जीत से खुशी होकर सभी सहयोगी दल बैठकें करके अपने अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं और संगठन को और मजबूत करने को लेकर कई तरह की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में मिली जीत के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय स्तर पर धन्यवाद सभा आयोजित करेगी और साथ ही चुनाव परिणामों पर विस्तार से चर्चा करेगी। पार्टी इस अवसर पर भविष्य की संगठनात्मक योजनाओं और कार्यक्रमों की रणनीति भी तय करेगी।
दिलीप जायसवाल रहेंगे मौजूद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि आठ दिसंबर को मिथिला और तिरहुत क्षेत्र की बैठक मुजफ्फरपुर पश्चिमी जिला कार्यालय पर होगी। इसी दिन चंपारण और सारण क्षेत्रों की बैठक मोतिहारी जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
इन जिलों में भी बैठक
इसके बाद नौ दिसंबर को मगध, शाहाबाद, पटना, मुंगेर, बेगूसराय और नालंदा जिलों की बैठक भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में होगी। जबकि 10 दिसंबर को भागलपुर, कोशी और सीमांचल क्षेत्र की बैठक पूर्णिया जिला कार्यालय पर आयोजित की जाएगी।
प्रभारी रहेंगे मौजूद
पार्टी ने बताया कि इन बैठकों में संबंधित जिले के सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल होंगे। इनमें प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रभारी और सह-प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, विधानसभा प्रभारी और विधानसभा संयोजक शामिल होंगे।
संगठन को मजबूत करने में जुटी पार्टी
भाजपा का उद्देश्य इन बैठकों के माध्यम से न केवल चुनावी सफलता का जश्न मनाना है, बल्कि आने वाले कार्यक्रमों और रणनीतियों को प्रभावी रूप से लागू करना भी है। पार्टी की ओर से यह बैठक संगठन को और मजबूत बनाने तथा जनता के बीच अपनी नीतियों और योजनाओं को बेहतर तरीके से पह का अवसर भी मानी जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


