6 december cricketer birthday : क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. एक तरफ जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नडे सीरीज का तीसरा मैच होना है तो वहीं दूसरी तरफ 5 भारतीय क्रिकेटर एक साथ जन्मदिन मना रहे हैं. यही वजह है कि 6 दिसंबर भारतीय क्रिकेट में एक त्योहार की तरह है. इस दिन जन्मे इन पांच खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. इनमें से एक पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह हैं, जो संन्यास ले चुके हैं और चयन समिति का हिस्सा हैं, जबकि बचे हुए 4 खिलाड़ी अभी खेल रहे हैं.

  1. रवींद्र जडेजा

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज 37 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में हुआ था. जडेजा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ की थी, तब से वह भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 206 वनडे, 74 टी20 और 89 टेस्ट मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 2862 रन बनाए हैं और 231 विकेट लिए हैं, जबक टी20 में 515 रन बनाए और 54 विकेट निकाले.टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने 348 विकेट लिए हैं. बल्ले से 4095 टेस्ट रन बना चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया. फिलहाल वो वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

  1. श्रेयस अय्यर

मुंबई से आने वाले इस दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने भी जीवन के 31 साल पूरे कर लिए हैं. अब तक अय्यर 51 टी20, 73 वनडे और 14 टेस्ट खेले चुके हैं. टी20 में उन्होंने 1104 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि वनडे में 2917 रन किए. इनमें 2 शतक और 13 फिफ्टी हैं. टेस्ट में उनके नाम 811 रन दर्ज हैं, अय्यर को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के दौरान सिडनी में एलेक्स कैरी का कैच लेते हुए चोट लगी थी, तभी से वो मैदान से दूर हैं और रिकवरी कर रहे हैं.

  1. जसप्रीत बुमराह

दाएं हाथ के स्टार बॉलर आज 32 साल का हो गया है. 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में जन्मे बुमराह तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. वो फिलहाल वनडे टीम से बाहर हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दिखेंगे. उन्होंने अब तक 89 वनडे, 80 टी20 और 52 टेस्ट खेल चुके हैं. वनडे में 149, टी20 में 99 और टेस्ट में 149 विकेट निकाले हैं.

  1. करुण नायर

घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश करने वाले करुण भी आज 34 साल के हो गए हैं. नायर, सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मौका मिला, लेकिन वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चार मैचों में केवल 205 रन ही बना पाए. फिलहला टीम से बाहर हैं. करुण ने अपने करियर के तीसरे टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था. उनके नाम 10 टेस्ट में 43.15 की औसत से 579 रन और 2 वनडे में 46 रन दर्ज हैं. आईपीएल 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले और 8 मैचों में 198 रन बनाए. अब देखना होगा कि वो टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं या नहीं.

  1. आरपी सिंह

रायबरेली में जन्मा ये पूर्व तेज गेंदबाज भी आज 40 साल का हो चुका है. बाएं हाथ के आरपी सिंह ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट से डेब्यू किया था. वो पहले ही मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने थे. इस गेंदबाज ने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था. अब तक वो 14 टेस्ट में 40 विकेट, 58 वनडे में 69 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल में 15 विकेट ले चुके हैं. आरपी सिंह ने सितंबर 2018 में संन्यास से लिया था और फिर कॉमेंट्री भी की. फिलहाल वो भारतीय टीम के सेलेक्टर पैनल में शामिल हैं.