रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रासंगिकता समाप्त हो चली है और सियासी बयानबाजी कर उसके नेता, छत्तीसगढ़ की जनता द्वारा लगातार तीन बार से नकार दी गई पार्टी में प्राण फूंकने की कोशिश कर रहे है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया द्वारा यह कहा जाना कि किसानों को बोनस देने का निर्णय डॉ. रमन सिंह की सरकार ने कांग्रेस के दबाव में आकर लिया है, निहायत ही तथ्य हीन और बचकाना बयान है।
उन्होंने कहा कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी पुनिया अपनी साख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में जमाना चाहते है और वह इस तथ्य से अनभिज्ञ है कि भारतीय जनता पार्टी अपने निर्णय जनहित में लेती है न कि जनता द्वारा नकारी जा चुकी कांग्रेस पार्टी के दबाव में।
कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को 14 तथा 16 प्रतिशत की दर से ऋण प्राप्त होता था जो अब बिना ब्याज के प्राप्त हो रहा है। मंडी में धान बेचने गए किसानों का धान पानी में डूबो कर खरीदा जाता था और भुगतान प्राप्त करने के लिए किसान एड़िया रगड़ते थे। आज किसानों का धान खरीद, तुरन्त उनके खातें में रकम जमा कर दी जाती है। इस वर्ष के बजट में कृषि क्षेत्र को 26 प्रतिशत अधिक धन राशि का आबंटन किया गया है। मौसम की मार झेलने वाले किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए फसल बीमा योजना के अंतर्गत 200 करोड़ रू की राशि का प्रावधान किया गया है।
पिछड़ा वर्ग को साधने की तैयारी
पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक को साधने की बीजेपी ने कारगर रणनीति तैयार की है. रणनीति ये है कि पार्टी अपने प्रतिद्ंदी राजनीतिक दल कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग विरोधी बताकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी. पिछड़ा वर्ग आय़ोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की बीजेपी की कोशिश पर कांग्रेस ने उस वक्त पलीता लगा दिया था, जब लोकसभा में बिल पारित होने के बाद राज्यसभा में कांग्रेस के संशोधन प्रस्ताव के बाद गिर गया. राज्यसभा में बिल गिरने के बाद से ही बीजेपी ने कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी का दर्जा दे दिया है. आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिशन 65 की चुनावी रणनीति पर की गई रायशुमारी के बीच सर्वाधिक जोर इस बात को लेकर कि संगठन पिछड़ा वर्ग आयोग का विरोध करने वाली कांग्रेस का असल चेहरा आम लोगों के बीच जाकर उजागर करेगी. बूथ स्तर तक बीजेपी का ये अभियान जारी रहेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने आज कार्यसमिति की बैठक के दौरान पदाधिकारियों को दो टूक निर्देश देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 65 सीट जीतने का बड़ा लक्ष्य दिया है, लिहाजा सभी लक्ष्य को पाने एकजुट हो जाए. कौशिक ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के तबके के बीच जाकर उन्हें इस बात की जानकारी दें कि बीजेपी सरकार ने उनके विकास के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चलाई हैं. समाज की स्थिति 2003 के पहले क्या थी और आज हालात क्या हैं. धरमलाल कौशिक ने कहा कि सबसे ज्यादा जोर इस बात पर ही दिया जाए कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी हैं.