कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। VIT यूनिवर्सिटी भोपाल कैंपस में नवंबर महीने में हुई खाद्य एवं जल जनित बीमारी की भयावह घटना अब राज्यसभा तक पहुंच गई है। शुक्रवार को राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने सदन के पटल पर इस मामले को जोर-शोर से उठाया और केंद्र सरकार से शैक्षणिक संस्थानों में खाद्य सुरक्षा के गिरते मानकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

READ MORE: ‘दो मिनट’ की मैगी खाने के लिए खूनी संघर्ष: GMC मेडिकल स्टूडेंट्स आपस में भिड़े, रॉड-डंडों से किया हमला, एक ICU में भर्ती, 15 सस्पेंड 

सांसद अशोक सिंह ने कहा, नवंबर महीने में VIT यूनिवर्सिटी, भोपाल में दूषित पानी और अस्वच्छ भोजन के कारण एक साथ हजारों छात्र बीमार पड़ गए। यह घटना किसी एक कॉलेज की नहीं, बल्कि पूरे देश के शैक्षणिक संस्थानों में खाद्य सुरक्षा के गिरते मानकों की गंभीर चेतावनी है। यह हमारे संस्थागत ढांचे की चौंकाने वाली विफलता को उजागर करता है। उन्होंने आगे कहा, सरकार को इस मामले का तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और सभी शैक्षणिक संस्थानों में खाद्य सुरक्षा उल्लंघनों पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति लागू करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों। 

READ MORE: आरक्षक ने दोस्त की पत्नी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: महिला को अकेला पाकर घिनौना वारदात को दिया अंजाम, शोर मचाने पर जान से मारने की दी धमकी 

गौरतलब है कि VIT भोपाल कैंपस में पिछले महीने दूषित पानी और खराब क्वालिटी का खाना परोसने के कारण एक साथ सैकड़ों-हजारों छात्र गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। कई छात्रों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया से लेकर मुख्यधारा की मीडिया तक छाया रहा। राज्यसभा में इस मुद्दे के उठने से एक बार फिर देशभर के निजी विश्वविद्यालयों में मेस, कैंटीन और हॉस्टल की सफाई-गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H