इंडिगो संकट की वजह से देशभर के फ्लाइट्स यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है. चार दिन में 1700 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी है. जिस वजह से लोग अपनी जरूरी यात्राएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं. तमाम एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है और चारों तरफ बस अफरा-तफरी का माहौल है. इस बीच कई एयरलाइन्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने हवाई टिकट्स के दाम मनमाने ढंग से बढ़ा दिए हैं. इस मनमानी को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है. सरकार ने कुछ एयरलाइंस द्वारा बढ़ाए गए किरायों पर गंभीर नोटिस लेते हुए यात्रियों को महंगा टिकट न देना पड़े, इसके लिए नई किराया सीमा लागू कर दी है.

सभी एयरलाइंस को इस तय सीमा का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ये नियम स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेंगे. इसके साथ ही एयरफेयर पर रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी और नियम तोड़ने वाली एयरलाइंस पर तुरंत कार्रवाई होगी. सरकार का कहना है कि यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है.

एयरपोर्ट बने ‘रेलवे स्टेशन’

बता दें कि, हज़ारों फ्लाइट्स रद्द होने के कारण देशभर के एयरपोर्ट किसी रेलवे स्टेशन जैसे नजर आ रहे हैं. जहां लोग कई घंटों से अपनी फ्लाइट्स के इंतजार में थकान में चूर होकर फर्श पर ही सोने को मजबूर हो रहे हैं. न तो एयरलाइन्स की तरफ से मुसाफिरों को होटल में ठहराया जा रहा है और न ही उनके खाने-पीने का बंदोबस्त है. ऐसे में लोग देशभर का हवाई सफर सिस्टम पूरी तरह चरमरा चुका है. एयरपोर्ट पर जिधर भी नजर जा रही है, वहां सूटकेस और भारी-भरकम बैग्स के अंबार लगे हुए हैं. ऊपर से पैसेंजर्स परेशान हालात में नजर आ रहे हैं, उनकी कोई सुनने को राजी नहीं. बीते दिन ही इंडिगो एयरलाइन फ्लाइट्स पैसेंजर्स से माफी मांग चुकी है. अभी तक हालात सामान्य होते नहीं दिख रहे हैं आज भी सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल होने के आसार है.

इंडिगो संकट के बीच साउथ ईस्टर्न रेलवे की बड़ी घोषणा

इंडिगो के संकट को देखते हुए रेलवे ने बड़ी पहल की है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी इन ट्रेनों की जानकारी डिस्प्ले करने के लिए कहा गया है.

चलने वाली विशेष ट्रेनें और उनका शेड्यूल

1) संतरागाछी–येलहंका स्पेशल (08073/08074)

08073: संतरागाछी से 7 दिसम्बर को दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान, तीसरे दिन 12:55 AM को येलहंका पहुंचेगी।

08074: येलहंका से 9 दिसम्बर को सुबह 4:45 बजे चलेगी और अगले दिन 2:00 PM पर संतरागाछी पहुंचेगी।

स्टॉपेज: खड़गपुर, बालेश्वर (SER क्षेत्र)

2) हावड़ा–CSMT मुंबई स्पेशल (02870/02869)

02870: हावड़ा से 6 दिसम्बर को दोपहर 1:55 बजे, अगले दिन रात 11:45 बजे CSMT मुंबई पहुंचेगी

02869: CSMT मुंबई से 8 दिसम्बर को 11:05 AM, अगले दिन 8:55 PM हावड़ा पहुंचेगी

स्टॉपेज: खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा (SER क्षेत्र)

3) चेरलापल्ली–शालीमार स्पेशल (07148/07149)

07148: चेरलापल्ली से 6 दिसम्बर को रात 9:35 बजे, अगले दिन 11:50 PM शालीमार पहुंचेगी

07149: शालीमार से 8 दिसम्बर को दोपहर 12:10 बजे, अगले दिन 4:00 PM चेरलापल्ली पहुंचेगी

स्टॉपेज: संतरागाछी, खड़गपुर, बालेश्वर (SER क्षेत्र)

रेलवे का कहना है कि इंडिगो फ्लाइट्स की बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ी है. ऐसे में साउथ ईस्टर्न रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ संभालने और यात्रियों को राहत देने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

संकट के पांचवें दिन इंडिगो का बयान

इंडिगो संकट का आज पांचवां दिन है और एयरलाइन ने कहा है कि वह धीरे-धीरे फ्लाइट ऑपरेशन बहाल कर रही है. हालांकि, देशभर के एयरपोर्ट्स पर आज भी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हुई हैं.

कैंसिलेशन का हाल:

  • दिल्ली: 37 डिपार्चर, 49 अराइवल
  • अहमदाबाद (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक): 7 अराइवल, 12 डिपार्चर
  • पुणे: कुल 42 उड़ानें रद्द
  • बेंगलुरु: लगभग 50 उड़ानें
  • चेन्नई: लगभग 30 उड़ानें
  • मुंबई (सुबह 9 बजे तक): 51 अराइवल, 58 डिपार्चर (कुल 109)
  • हैदराबाद: 26 अराइवल, 43 डिपार्चर (कुल 69)

एयरलाइन का कहना है कि स्थिति को सामान्य करने की कोशिश जारी है, लेकिन यात्रियों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये आंकड़े समय-समय पर अपडेट किए जा रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m