IND vs SA 3rd ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक तीसरा मुकाबला आज विशाखापत्तनम के VDCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने लगातार 20 वनडे में टॉस हारने का सिलसिला तोड़ते हुए तीसरे मुकाबले में टॉस जीत लिया। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

केएल राहुल ने इस बार अपनाया अनोखा तरीका
जब स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने टॉस के लिए सिक्का उछाला, तो उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया। इस बार उन्होंने सिक्का दाएं हाथ से नहीं, बल्कि बाएं हाथ से उछाला। जैसे ही सिक्का हवा में गया और भारत के पक्ष में गिरा, राहुल की खुशी देखते ही बनती थी। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में ऐसा जश्न मनाया, मानो कोई बड़ा मैच जीत लिया हो।
टॉस जीतकर खिलाड़ियों ने जश्न मनाया
राहुल ने बाद में मज़ाकिया अंदाज में बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल को बताया कि उन्होंने आखिर कैसे यह ‘जिंक्स’ तोड़ा। यह टॉस जीत सिर्फ़ एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि पिछले दो वर्षों से चली आ रही निराशा का अंत भी थी। यह जश्न सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा साइडलाइन पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी खुशी से झूमते दिखे। अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत सहित कई खिलाड़ियों ने इस पूरे घटनाक्रम पर हंसी नहीं रोक पाए।
केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वे ओस के फैक्टर को देखते हुए चेज करना आसान होगा, इससे पहले गेंदबाजी करना सही है। उन्होंने कहा कि हमने कल रात यहां प्रैक्टिस की थी, ओस थी और यह रांची और रायपुर की तरह जल्दी नहीं आई। हम टोटल को चेज़ करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हम पहले बॉलिंग कैसे करते हैं। विकेट अच्छा लग रहा है। हम पिछले दो मैचों में जिस तरह से खेले हैं, उससे बहुत खुश हैं। कंडीशन को देखते हुए हमने अच्छा किया है, और बहुत सारी पॉजिटिव बातें हैं।
साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। लेकिन यह ये एक अच्छा मैच होने वाला है। उम्मीद है आज का मैच भी रोमांचक होगा।

सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और आज का तीसरा मैच न सिर्फ सीरीज का विजेता तय करेगा, बल्कि दोनों टीमों की रणनीति और संयोजन की भी परीक्षा बनेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (IND vs SA 3rd ODI)
भारत : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेलटन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी नगिडी, ओटनील बार्टमैन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


