कुंदन कुमार/पटना। भाजपा विधायक प्रमोद कुमार के कथित विवादित बयान को लेकर मामला अब महिला आयोग तक पहुंच गया है। द अधिकार फाउंडेशन ने विधिवत लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विधायक ने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान महिलाओं के बारे में अत्यंत आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की।

विवादित टिप्पणी ने बढ़ाया विवाद

शिकायत के अनुसार विधायक ने विधानसभा परिसर में उपस्थित लोगों के बीच महिलाओं पर अनैतिक और अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि आजकल की कुछ महिलाओं को कुत्ते के साथ सोने में संतुष्टि मिलती है। इसके साथ ही उन पर कई अन्य अश्लील और आपत्तिजनक वक्तव्य देने का भी आरोप लगाया गया है। इस टिप्पणी के सामने आने के बाद महिला संगठनों और सामाजिक संस्थाओं में रोष फैल गया है।

अधिकार फाउंडेशन ने की औपचारिक शिकायत

द अधिकार फाउंडेशन ने इस टिप्पणी को महिलाओं की गरिमा पर सीधा हमला बताते हुए महिला आयोग में लिखित शिकायत दाखिल की है। फाउंडेशन ने विधायक के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि ऐसे बयान समाज में गलत संदेश देते हैं और महिलाओं की छवि को ठेस पहुंचाते हैं।

संभावित कार्रवाई पर नजर

फाउंडेशन ने यह भी कहा है कि विधायक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अब देखने वाली बात होगी कि महिला आयोग इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाता है और क्या विधायक के खिलाफ कानूनी या अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।