मोहाली। पंजाब में बड़ा उठा-पटक होने वाला है। सरकार 14 गांव को निगम में शामिल करने की तैयारी में है, लेकिन गांव के लोग इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर सभी गांव की पंचायत एक जुट हो गई है और सीधे चेतावनी दे दी हैं।
प्रतिनिधियों ने साफ कहा है कि यदि सरकार नोटिफिकेशन वापस नहीं लेती, तो वे 10 दिसंबर को हलके के सभी गांवों की पंचायतों को साथ लेकर एयरपोर्ट रोड जाम करेंगे। उन्होंने जरूरत पड़ने पर अदालत का रुख करने का फैसला भी लिया है। बढ़ेगा टैक्स का बोझ पंचायतों का कहना है कि अगर गांव को निगम में शामिल किया गया तो गांव के लोगों में अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। निगम में शामिल होने से गांवों पर अनावश्यक टैक्सों का बोझ बढ़ेगा और ग्रामीण बुनियादी ढांचा पूरी तरह नष्ट हो जाएगा।

सरपंचों ने आरोप लगाया है कि विकास के नाम पर गांवों की जमीन और अधिकार छीने जा रहे हैं। यदि गांवों को नगर निगम में शामिल किया गया, तो घर टैक्स, पानी और सीवरेज टैक्स का सीधा बोझ गांववासियों की जेबों पर पड़ेगा। अभी तक पंचायतों द्वारा दी जाने वाली कई सेवाएं मुफ्त या बेहद कम कीमत पर मिलती थीं, लेकिन निगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद पानी, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट और सफाई शुल्क काफी बढ़ जाएंगे।
- ‘मुनीर को गिरफ्तार किया जाए, भारत से माफी मांगे ट्रंप’, पेंटागन के पूर्व अधिकारी का बड़ा बयान ; तंज कसते हुए बोले – ‘भारत और रूस को करीब लाने के लिए उन्हें नोबल दिया जाना चाहिए’
- श्री सीमेंट परियोजना का विरोध : 200 से अधिक ट्रैक्टरों में SDM कार्यालय पहुंचे हजारों ग्रामीण, जनसुनवाई रद्द करने की रखी मांग
- Netflix-Warner Bros Deal: डील टूटी तो नेटफ्लिक्स देने होंगे $5.8 अरब, जानिए क्या है पूरी कहानी
- बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट फाइनल, दिसंबर में दौड़ने को तैयार
- MCD में 16,530 करोड़ का बजट; दिल्ली में नहीं बढ़ाया गया नया टैक्स, सफाई में घटाई रकम, हेल्थ और एजुकेशन पर जोर


