Jharkhand में खूंटी जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. महिला का पति जेल में होने के कारण वह बच्चों के साथ किराए के मकान में रहकर मजदूरी करती थी. एक युवक उसपर बार-बार Physical relation बनाने का दबाव बना रहा था. झारखंड के खूंटी जिले अड़की थाना क्षेत्र की रहने वाली लगभग 40 वर्षीय विवाहिता का खून से लथपथ शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. महिला का पति एक आपराधिक मामले में दो साल से जेल में बंद है.आर्थिक मजबूरी के चलते वह अपने गांव से निकलकर खूंटी जिले के सदर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगी और मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी. इसी दौरान एक युवक से उसकी जान-पहचान हुई, जिसने पहले मदद का भरोसा दिया, लेकिन बाद में उसकी नीयत बदल गई. आरोप है कि युवक ने महिला पर गलत नजर रखना शुरू कर दिया और उस पर साथ रहने तथा जबरन संबंध बनाने का दबाव डालने लगा.

महिला ने कई बार उसका विरोध किया और उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. महिला ने उससे दूरी बनाते हुए अपने बच्चों के साथ नया ठिकाना चुन लिया.घरवालों के मुताबिक,आरोपी युवक ने उसे फिर ढूंढ निकाला और एक बार फिर संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा. महिला द्वारा बार-बार इनकार किए जाने पर आरोपी बुरी तरह उग्र हो गया. इसी गुस्से में उसने महिला पर बेरहमी से हमला कर दिया और पत्थर से वारकर उसकी हत्या कर दी.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस जघन्य हत्या की जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है.

https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m