पटना। भारतीय रेलवे दिसंबर के अंत तक देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पटरी पर उतारने जा रहा है। यह हाई-स्पीड ट्रेन तेजस की रफ्तार राजधानी के आराम और वंदे भारत की आधुनिक तकनीक का अनूठा मेल होगी। लंबे सफर की थकान को कम करने के लिए इसे विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।
रैक तैयार, जल्द होगा ट्रायल रन
रेलवे सूत्रों के अनुसार बीईएमएल बेंगलुरु में इस स्लीपर ट्रेन के दो रैक तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें से पहला रैक पूरी तरह बनकर 12 दिसंबर को उत्तर रेलवे को भेजा जाएगा। ट्रेन का ट्रायल रन पटना-दिल्ली रूट पर किया जाएगा। दानापुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट पास होने के बाद महीने के अंत तक नियमित सेवा शुरू हो सकती है।
तीन क्लास, 827 बर्थ और आधुनिक सुविधाएं
कुल 16 कोचों वाली इस ट्रेन में 827 बर्थ हैं-थर्ड एसी में 611, सेकंड एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24। जरूरत पड़ने पर कोच 24 तक बढ़ाए जा सकेंगे। ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे, बायो-टॉयलेट, सीसीटीवी, हर बर्थ पर रीडिंग लाइट और प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। सुरक्षा के लिए कवच सिस्टम और क्रैश-प्रूफ बॉडी लगाई गई है। 160-180 किमी/घंटा की स्पीड से दिल्ली-पटना सफर 11-11.5 घंटे में पूरा होगा।
सप्ताह में छह दिन सेवा
ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से शाम को खुलेगी और सुबह दिल्ली पहुंचेगी। इसी पैटर्न पर वापसी होगी। पहले चरण में पटना-दिल्ली पर सेवा, बाद में मुंबई-पटना और बैंगलोर-पटना रूट जोड़े जाएंगे। रेलवे ने टिकट बुकिंग के लिए IRCTC पर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


