नालंदा। बिहारशरीफ के एनएच-20 स्थित बैंक कॉलोनी में बन रहे जिले के पहले भव्य खाटू श्याम मंदिर के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को कुछ लोगों ने निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचकर चहारदीवारी का कार्य रुकवा दिया और मजदूरों के साथ बदसलूकी का आरोप लगा। आरोप है कि विरोध करने वालों ने निर्माण सामग्री तथा ईंटो को भी नुकसान पहुंचाया जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

शांति बैठक में भक्तों का संदेश

शनिवार को श्याम भक्तों ने मंदिर स्थल पर शांति बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय की। भक्त नेता नीतीश कुमार ने कहा कि मंदिर निर्माण किसी विवाद को जन्म देने के उद्देश्य से नहीं किया जा रहा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई पक्ष जमीन का वैध दावा करता है, तो उसे प्रशासन के समक्ष रसीद, एलपीसी या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने चाहिए। वे बोले-यदि जमीन उनकी साबित हो जाती है तो हम तुरंत निर्माण रोक देंगे। लेकिन कागज बिना गुंडागर्दी स्वीकार नहीं होगी।

500 परिवारों का सामूहिक प्रयास

भक्तों ने बताया कि यह मंदिर किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि लगभग 500 परिवारों के सहयोग से बन रहा है। उनका कहना है कि मंदिर निर्माण जनकल्याण का मार्ग है और इसका विरोध करने वालों को भी सकारात्मक रूप से आगे आना चाहिए।

निर्माण सामग्री को नुकसान

भक्त पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि शुक्रवार की घटना में असामाजिक तत्वों ने छड़ें बिखेर दीं और लगी ईंटों को तोड़ दिया। मोहल्लेवासियों की मांग है कि यदि किसी के पास जमीन संबंधी दस्तावेज हैं तो प्रशासन जांच करे, अन्यथा धार्मिक कार्य में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।