Maharastra:ठाणे में एक 78 साल के बुजुर्ग ऑनलाइन निवेश के नाम पर 1.06 Cr रुपये की ठगी के शिकार हो गए. व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लालच भरे ऑफर देकर आरोपी ने Senior citizen को झांसा दिया और 21 बार में online पैसे ट्रांसफर करवाए. पैसे मांगने पर आरोपी ने संपर्क बंद कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें 78 साल के Senior citizen से 1.06 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने बुजुर्ग को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर हाई रिटर्न का लालच दिया था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रबोदी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि, शुरुआत में आरोपी ने पीड़ित को सामान्य ग्रुप में जोड़ा और उसके बाद उन्हें निवेश के लिए बनाए गए दूसरे ग्रुप में शामिल किया. वहां बड़े मुनाफे का आश्वासन दिया गया. आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने october to november के बीच अलग-अलग खातों में कुल 21 बार पैसे ट्रांसफर किए, जिनकी कुल राशि 1.06 करोड़ रुपये रही.
पीड़ित को high returns की उम्मीद थी, लेकिन जब उन्होंने invest की गई राशि वापस मांगी तो आरोपी ने जवाब देना बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस धन के लेन-देन की पूरी पड़ताल कर रही है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान और उसकी पूरी नेटवर्क की जांच जारी है. पुलिस बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है और पैसे जहां-जहां ट्रांसफर हुए, उन सभी की डिटेल खंगाली जा रही है.ठाणे पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच में जुटी है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके और पीड़ित की आर्थिक क्षति की भरपाई सुनिश्चित की जा सके.
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


