वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के हिलसा में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बिहार सरकार के सहकारिता एवं वन, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
धान खरीद पर मंत्री की कड़ी चेतावनी
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री चंद्रवंशी ने किसानों को साफ निर्देश दिया कि वे धान किसी भी कीमत पर बिचौलियों के हाथ न बेचें। मंत्री ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जितना धान आवंटित होगा उतना ही पैक्स अध्यक्ष खरीदेंगे। इससे बाहर की गई कोई भी खरीद फरोख्त अपराध मानी जाएगी। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि अगर कोई अधिकारी बिचौलियों से मिलीभगत करता पाया गया तो वह सीधे नौकरी से बाहर होगा। मंत्री ने विभाग में पारदर्शिता और ईमानदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
विपक्ष पर करारा प्रहार
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर मंत्री चंद्रवंशी ने विपक्ष पर भी हमला बोला। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने जनमत दिया, लेकिन ये दोनों नेता चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं। कब विदेश चले जाएं। किसी को पता नहीं चलता। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो दोनों नेताओं ने लोगों का धन्यवाद किया और न ही सदन में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
लालू परिवार पर टिप्पणी
राउस एवेन्यू कोर्ट से जुड़े सवाल पर मंत्री ने कहा कि लालू परिवार को उनके कुकर्मों की सजा मिल रही है और कानून अपना काम कर रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


