उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कई सालों तक चले प्रेम संबंध का अंत धोखे और आंसुओं में हुआ। प्रेमी किसी और लड़की से शादी करने मंडप पहुंच गया, लेकिन जब इस बात की भनक उसकी प्रेमिका को लगी, तो वह भी मौके पर पहुंच गई।

कई साल चला प्रेम और अचानक टूट गया रिश्ता

पीड़िता का कहना है कि उसका प्रेमी से कई सालों से अफेयर था। दोनों ने एक-दूसरे से शादी के वादे किए थे। लेकिन अचानक उसे पता चला कि प्रेमी ने दूसरी लड़की से रिश्ता पक्का कर लिया है।

घोड़ी चढ़कर मंडप गया प्रेमी, पीछे-पीछे पहुंची प्रेमिका

शादी की रात प्रेमी बारात लेकर घोड़ी पर चढ़कर मंडप में पहुंच गया। इधर, खबर मिलते ही प्रेमिका रोते हुए अपने परिजनों के साथ शादी स्थल पर पहुंच गई। मगर वहां पहुंचकर उसे ऐसा लगा जैसे उसकी दुनिया उजड़ गई हो। मंडप में संगीत चल रहा था, लोग नाच रहे थे, और उसका प्रेमी दूल्हे की पोशाक में बैठा था। जैसे वह उसे जानता ही न हो।

दखल की हिम्मत नहीं कर पाई पुलिस

प्रेमिका ने हंगामा नहीं किया, बस न्याय की गुहार लगाई और पुलिस को बुलवाया। पुलिस मौके पर तो पहुंची, पर उन्होंने साफ कहा कि शादी की रस्म शुरू हो चुकी है, हम बीच में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।

मंडप के बाहर घंटों बैठी रही प्रेमिका

मंडप, बारात और परिवारों के दबाव के बीच पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए। प्रेमिका आंखों में आंसू और दिल में टूटन लेकर इंतजार करती रही। दुल्हे के अंदर बैठे रहने के दौरान प्रेमिका मंडप के बाहर घंटों बैठी रही। कभी उम्मीद करती कि प्रेमी बाहर आएगा। कभी आस बांधती कि शायद वह रिश्ता तोड़कर उसके साथ लौट आएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

मंडप के भीतर सात फेरे पूरे हुए और प्रेमी किसी और का पति बन गया। अंत में लड़की टूटे दिल के साथ मंडप से उठी। उसके आंसुओं ने प्रेम की उस कहानी पर पूर्ण विराम लगा दिया जिसे उसने सालों तक सच माना था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H