यूपी के ललितपुर कोर्ट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने अदालत के अंदर ही जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। महिला की हालत बिगड़ते ही उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ललितपुर ले जाया गया, जहां उसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामला साल 2023 में नेहरू नगर क्षेत्र में हुई हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें महिला समेत 5 आरोपी न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे थे। आज इसी प्रकरण में कोर्ट में फैसला सुनाया जाना था। फैसला आने से पहले महिला द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद महिला को एंबुलेंस में इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई।

बताया गया है कि महिला थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम चकलालौन की निवासी है। पूरी घटना ललितपुर न्यायालय परिसर की है। पूरा मामला एससी-एसटी कोर्ट का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H