Rajasthan News: आरएलपी प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में सियासत को गरमा दिय है. आरएलपी प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस विवाद सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. उनकी राय में शुरुआत से ही साफ था कि इंडिगो अपनी सेवाएं सामान्य नहीं रख पाएगी. उन्होंने सरकार को चेताया कि कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलना और नए कानून को लागू न करना यात्रियों को परेशानियों में धकेल रहा है.

उन्होंने दावा किया कि हजारों लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे, मरीज भी एयरपोर्ट तक आकर वापस लौट रहे हैं. यह स्थिति गंभीर है और वह इस पूरे मामले को लोकसभा में उठाएंगे.
डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये पर पूछे गए सवाल पर बेनीवाल ने केंद्र सरकार पर सीधा तंज कसा. उनका कहना था कि सबकुछ प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है, हम सिर्फ मंच से अपनी बात रखते रहेंगे.
राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने पर बेनीवाल ने साफ कहा कि राज्य में हालात ठीक नहीं चल रहे. कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने सरकार की कड़ी आलोचना की और बीजेपी-कांग्रेस दोनों को एक जैसा बताते हुए कहा कि दोनों में कोई फर्क नहीं बचा.
2028 में उभरेगा नया विकल्प
उन्होंने दावा किया कि 2028 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की राजनीति एक बड़ा मोड़ लेगी. उनका कहना था कि प्रदेश की सोच अब बारी-बारी कांग्रेस और बीजेपी को चुनने वाली नहीं रहेगी, इस बार तीसरी शक्ति खड़ी होगी. आरएलपी उसी दिशा में अपनी भूमिका मजबूत कर रही है.
बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं और आम लोगों की बात लगातार उठाती रही है. अग्निवीर योजना के खिलाफ हुए आंदोलन को भी उन्होंने अपनी पार्टी की पहल बताया. उन्होंने खुद को वन मैन आर्मी बताते हुए कहा कि चाहे अकेले भी लड़ना पड़े, राजस्थान को न्याय दिलाने की उनकी कोशिश जारी रहेगी. आरएलपी के वोट बढ़े हैं और वह पूरे प्रदेश में अपनी पकड़ और मजबूत करेगी.
पढ़ें ये खबरें
- नशे के सौदे की तैयारी के बीच क्राइम ब्रांच ने दी दबिश, 1 लाख की MD ड्रग्स के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, सस्ते में खरीदकर ऊंचे दाम में बेचते थे
- साउथ अफ्रीका के छात्रावास में अंधाधुंध फायरिंग, तीन वर्षीय बच्चे सहित 11 लोगों की मौत
- तेंदुए की संदिग्ध मौत मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, कटे हुए पंजे और शिकार का सामान बरामद
- सीएम नीतीश ने पेश किया औद्योगिक विकास का रिपोर्ट कार्ड, जल्द शुरू होगा गयाजी का IMC, पांच लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य
- Rajasthan News: इंडियन आर्मी के जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही थीं PAK हसीनाएं!

