हेमंत शर्मा, इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स की तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11.36 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई सिलिकॉन स्वास्तिक गेट नंबर 3, धार रोड क्षेत्र में की गई।

क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर दबोचा

 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि इस इलाके में नशे के सौदे की तैयारी की जा रही है। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और स्कूटी के पास खड़े दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए, जिससे शक और गहराया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से एमडी ड्रग्स बरामद हुई।

सस्ते में खरीदकर नशा करने वालों को उंचे दाम में बेचते थे

पूछताछ में आरोपियों की पहचान चंदन नगर निवासी जफर खान और शाहनवाज के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एमडी ड्रग्स सस्ते दामों पर खरीदकर शहर में नशा करने वालों को ऊंचे दामों पर बेचते थे। इस कारोबार से मुनाफा कमाने के लिए वे लगातार सक्रिय थे। 

हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर में नशे का नेटवर्क तोड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। क्राइम ब्रांच लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H