बिजनौर. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने बेटा और बेटी को जहर खिला दिया और फिर भी जहर खा लिया. तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है.
इसे भी पढ़ें- ‘निकम्मा’ सिस्टम के ‘नकारा’ अधिकारी! आदेश के बाद भी 16 साल से पति नहीं दे रहा गुजारा भत्ता, कार्रवाई की बजाय जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला
बता दें कि पूरा मामला हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर खादर गांव का है. जहां एक युवक ने 3 साल और 5 साल के बच्चों को जहर देकर मौत की नींद सुला दी. उसके बाद खुद की भी जीवनलीला समाप्त कर ली. मामले की जानकारी मिलते लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश को पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- महबूब, महबूबा और हवस का खेलः शादी का झांसा देकर कई बार बुझाई जिस्म की गर्मी, जानिए LOVE में धोखे की पूरी स्टोरी…
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से युवक ने खौफनाक कदम उठाया. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. युवक के पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. घटना के पीछे की असल वजह का पता जांच के बाद ही चल पाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


