Bihar Top News Today 06 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 6 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

नो एंट्री में घुसे अनियंत्रित डंपर

सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते–होते टल गया। नो एंट्री में घुसे एक अनियंत्रित डंपर ने डीएसपी-2 कुमार वैभव की सरकारी स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

IMC की जल्द होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने आवास पर उद्योग विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक की। सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक करीब तीन घंटे चली। इस दौरान राज्य में औद्योगिक विकास की वर्तमान स्थिति, निवेश बढ़ाने की रणनीति तथा लंबित परियोजनाओं की प्रगति पर गहन मंथन किया गया। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर बिहार के औद्योगिक विकास के आंकड़े साझा करते हुए 2005 की स्थिति याद दिलाई। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में तेज आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन के लिए बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण आवश्यक है। 2005 में जहां राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों की संख्या 46 थी 2025 में यह बढ़कर 94 हो गई है। औद्योगिक इकाइयों की संख्या भी 1,674 से बढ़कर 3,500 हो गई। उसी तरह, 2005 में बिहार से मात्र 25 करोड़ रुपये का निर्यात होता था, जो अब 17,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। MSME सेक्टर में 72 हजार इकाइयों से बढ़कर 35 लाख तक का विस्तार हुआ है। जीएसडीपी में उद्योगों की हिस्सेदारी भी 5.4% से बढ़कर 21% से अधिक हो गई है।

खेसारी लाल यादव का विवादित बयान

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और राजद नेता खेसारी लाल यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर थे लेकिन अब उन्होंने वापसी करते हुए बिहार की राजनीति का गरमा दिया है। शुक्रवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने चुनाव के दौरान राम मंदिर पर दिए गए बयान को लेकर हुए ट्रोलिंग पर खुलकर जवाब दिया साथ ही अपने प्रतिद्वंद्वी पवन सिंह पर भी निशाना साधा।

हार के बाद तेजस्वी का पहला इंटरव्यू

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के लगभग 20 दिन बाद RJD नेता तेजस्वी यादव का पहला इंटरव्यू सामने आया है। कपिल सिब्बल को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने खुलकर आरोप लगाया कि इस चुनाव में लोकतंत्र नहीं बल्कि मशीनरी जीत गई। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव में अदृश्य शक्तियों ने काम किया और बीजेपी ने बूथ के साथ मशीनें बढ़ाकर पूरा खेल किया। दावा किया कि चुनाव आयोग भी पूरी तरह पक्षपाती भूमिका में था।

हाई टेंशन तार की चपेट में छात्र की मौत

मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। बहिलवारा रूपनाथ दक्षिणी पंचायत के शंकर टोला के पास स्कूल जा रही छात्राओं पर हाई टेंशन बिजली का तार टूटकर गिर गया। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े बिजली खंभे से एक अज्ञात ट्रक टकरा गया, जिससे तार टूटकर नीचे गिर पड़ा और सीधा छात्राओं पर जा गिरा। हादसे में सुबोध पासवान की बेटी विंध्यांचली कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रितिका कुमारी, अंशु कुमारी और दिव्या कुमारी गंभीर रूप से झुलस गईं। तीनों घायल छात्राओं का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरैया में किया जा रहा है। उनकी स्थिति पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए है।

मंदिर निर्माण पर विवाद

नालंदा। बिहारशरीफ के एनएच-20 स्थित बैंक कॉलोनी में बन रहे जिले के पहले भव्य खाटू श्याम मंदिर के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को कुछ लोगों ने निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचकर चहारदीवारी का कार्य रुकवा दिया और मजदूरों के साथ बदसलूकी का आरोप लगा। आरोप है कि विरोध करने वालों ने निर्माण सामग्री तथा ईंटो को भी नुकसान पहुंचाया जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

मंत्री चंद्रवंशी की चेतावनी

नालंदा जिले के हिलसा में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बिहार सरकार के सहकारिता एवं वन, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री चंद्रवंशी ने किसानों को साफ निर्देश दिया कि वे धान किसी भी कीमत पर बिचौलियों के हाथ न बेचें। मंत्री ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जितना धान आवंटित होगा उतना ही पैक्स अध्यक्ष खरीदेंगे। इससे बाहर की गई कोई भी खरीद फरोख्त अपराध मानी जाएगी। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि अगर कोई अधिकारी बिचौलियों से मिलीभगत करता पाया गया तो वह सीधे नौकरी से बाहर होगा। मंत्री ने विभाग में पारदर्शिता और ईमानदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

जदयू में सदस्यता अभियान की शुरुआत

पटना विधानसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता के बाद जेडीयू ने अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को समर्पित एक भव्य सम्मान समारोह शनिवार को पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित किया। गांव गांव और बूथ बूथ पर मेहनत करने वाले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी नेतृत्व ने सम्मानित किया। दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने की भी अपेक्षा है।

एनडीए सांसद पीएमओ में करेगा मुलाकात

पटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली भारी जीत के बाद अब एनडीए के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं। चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में लौटे एनडीए के लिए यह मुलाकात विशेष मानी जा रही है। झांझारपुर से जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की। एनडीए के कुल 34 सांसद, जिनमें जेडीयू के 12, बीजेपी के 17 और एलजेपी के 5 सांसद शामिल हैं, दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 243 में से 202 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था।

पत्नी ने खेला खूनी खेल

गया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर सब हैरान हो गए। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बेलारपुर गांव में एक महीना पुराना शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक बंद घर से तेज बदबू आने से पड़ोसी परेशान थे। लगातार बदबू आने से पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर अंदर जैसे ही पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए। पुलिस को आंगन में मिट्टी से दबा शव मिला। जांच के बाद शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान महेश यादव (45) के रूप में हुई।