बांदा. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. जहां तेज रफ्तार 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई है. जिसके बाद एक बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- बाप, बेटा, बेटी और मौत का खेलः युवक ने पहले बच्चों की छीनी सांसें, फिर खुद की भी जीवनलीला कर ली समाप्त, पूरी घटना दहल उठेगा दिल

बता दें कि घटना कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के पास मोड़ में उस वक्त घटी, जब 2 लोग बाइक से अपनी रिश्तेदारी से लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद एक बाइक जामुन के पेड़ से जा टकराई. घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- महबूब, महबूबा और हवस का खेलः शादी का झांसा देकर कई बार बुझाई जिस्म की गर्मी, जानिए LOVE में धोखे की पूरी स्टोरी…

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक गंभीर घायल को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान बाबू निषाद (20) और दयाराम (60) के रूप में हुई है. वहीं ओसामा (18) औऱ उसकी दादी बद्दी (70) घायल हैं, जिनका इलाज जारी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें