गाजियाबाद. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है. एक युवक ने धारदार हथियार से गला रेतकर अपनी मां को मौत की नींद सुला दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इतना ही कत्ल करने के बाद आरोपी बेटा खुद ही थाने पहुंचा और अपनी मां की हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी. आरोपी बेटे की बात सुनते ही पुलिस सन्न रह गई.

इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकरः 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो की उखड़ी सांसें, दादी और पोते का हाल देख चीख पड़े लोग

बता दें कि पूरा मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी का है. जहां एक युवक ने अपनी 65 साल की मां की दराती से गला रेतकर हत्या कर दी औऱ थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह अपनी मां की हत्या करके आया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी बेटे को लेकर मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को वृद्ध महिला की लाश खून से सनी मिली. खूनी मंजर देख पुलिस भी हैरान रह गई.

इसे भी पढ़ें- बाप, बेटा, बेटी और मौत का खेलः युवक ने पहले बच्चों की छीनी सांसें, फिर खुद की भी जीवनलीला कर ली समाप्त, पूरी घटना दहल उठेगा दिल

वहीं पुलिस ने वृद्ध महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए दराती को जब्त कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में घरेलू विवाद की वजह से हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या करने के पीछे की असल वजह का पता चल सकेगा. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें