Goa Nightclub Cylinder Blast: गोवा के फेमस अरपोरा नाइट क्लब में शनिवार देर रात सिलेंडर ब्लास्ट में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में ज्यादातर किचन स्टाफ के लोग थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं करीब 50 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। नाइट क्लब हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गहरा दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ”गोवा के अरपोरा में हुई आग दुर्घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। ईश्वर करे कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों. मैंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत जी से स्थिति के बारे में बात की है। राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। गोवा क्लब हादसे पर पीएम मोदी ऐलान किया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
इधर गोवा पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी पणजी से करीब 25 किमी दूर एक मशहूर पार्टी वेन्यू बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद आग लगी, जो पिछले साल ही खुला था। पुलिस के मुताबिक किचन एरिया में काम करते वक्त अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जोरदार धमाके के बाद आग ने देखते ही देखते पूरे नाइट क्लब को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही गोवा पुलिस प्रमुख आलोक कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
गोवा डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि रात 12.04 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी मिली। पुलिस और फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग अब काबू में है और सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। आग क्लब के ग्राउंड फ्लोर के किचन एरिया में लगी। 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर ब्लास्ट माना जा रहा है, हालांकि इसकी पूरी जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत रात में ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में क्लब द्वारा फायर सेफ्टी नियमों का पालन न करने की बात सामने आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सुरक्षा में लापरवाही साबित हुई तो कार्रवाई निश्चित है। यह घटना पर्यटन सीजन के दौरान हुई, जिससे राज्य सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


