Goa Nightclub Fire Inside Story: गोवा की राजधानी पणजी से 25 किमी दूर अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात फेमस नाइट क्लब (Birch by Romeo Lane Nightclub) में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। मरने वालों में 4 टूरिस्ट और 14 स्टाफ शामिल हैं। 7 लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। रात करीब 12 बजे क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। यह इतना जोरदार था कि कुछ ही मिनटों में आग पूरे क्लब में फैल गई। वहीं जोरदार धमाके से रात के वक्त पूरा इलाका हिल गया। जब आग की लपटें शांत हुई, तबतक 25 लोगों की लाशें नाइट क्लब में बिछ चुकी थी।

गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि 25 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों में ज्यादातर क्लब में काम करने वाले कर्मचारी थे। डीजीपी ने कहा- आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर में बनी रसोई से क्लब के दूसरे हिस्सों में फैली। इसलिए सबसे ज्यादा शव किचन एरिया से मिले हैं। भागने की कोशिश में दो लोगों की मौत सीढ़ियों पर हुई।

पूरी रात चला राहत और बचाव अभियान

राहत और बचाव अभियान पूरी रात चलता रहा. अधिकारियों द्वारा मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। पर्यटन सीजन के चरम समय में हुए इस दर्दनाक हादसे ने गोवा के नाइटलाइफ स्थलों में फायर सेफ्टी अनुपालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं स्थानीय विधायक लोबो ने पत्रकारों को बताया कि फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरी रात बचाव कार्य में लगी रहीं। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी यह पक्का करने के लिए सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट करेंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

एजेंसियां दूसरे पहलुओं की भी कर रही जांच

निवासियों के बयान के बाद जांच एजेंसियां अब अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल कर रही हैं, जिनमें पटाखों या सेलिब्रेशन के लिए रखे गए रसायनों से आग भड़कने की आशंका शामिल है। कुछ अधिकारियों का यह भी कहना है कि आग का फैलाव एलपीजी सिलिंडर विस्फोट जैसी स्थितियों जैसा प्रतीत हो रहा है, इसलिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. गोवा सरकार और मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। सुरक्षा मानकों के उल्लंघन, खतरनाक सामग्री के भंडारण और नाइटक्लब में सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जांच की जाएगी।

चश्मदीदों की जुबानी घटना की कहानी

 पास के ही एक रेस्टोरेंट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले तक सब कुछ सामान्य था। अचानक एक तेज धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। गार्ड ने कहा कि हमने एक जबरदस्त धमाका सुना। पहले लगा कि शायद कोई गाड़ी का टायर फटा होगा, लेकिन आवाज इतनी जोरदार थी कि हम बाहर की ओर दौड़ पड़े। बाद में पता चला कि सिलेंडर के फटने से आग भड़की और देखते ही देखते क्लब आग की लपटों में घिर गया।

वहीं एक स्थानीय निवासी ने भी उस खौफनाक पल को याद करते हुए कहा जब मैं घर जा रहा था, तभी अचानक एक बड़ा धमाका सुनाई दिया। कुछ ही मिनटों बाद हमने एम्बुलेंस को तेजी से मौके की ओर जाते देखा। जब हम पास पहुंचे तो आग इतना फैल चुकी थी कि अंदर जाना मुश्किल था। तब तक घटना हो चुकी थी और लोग बचाव में जुटे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके के बाद क्लब के भीतर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगी थीं। धुआं और आग इतनी तेज थी कि कुछ ही सेकंड में माहौल खतरनाक बन गया। इलाके में मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए भागे, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि बचाव दल को भी अंदर पहुंचने में मुश्किलें आईं।

PM मोदी ने घटना पर जताया दुख, मुआवजे का ऐलान किया

नाइट क्लब हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गहरा दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ”गोवा के अरपोरा में हुई आग दुर्घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। ईश्वर करे कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों. मैंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत जी से स्थिति के बारे में बात की है। राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। गोवा क्लब हादसे पर पीएम मोदी ऐलान किया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

CM सावंत बोले- जिम्मेदारों पर एक्शन लेंगे

CM सावंत ने X पर पोस्ट कर बताया कि आज का दिन गोवा के लिए बहुत दुखद है। अरपोरा में लगी भीषण आग में 23 लोगों की मौत हो गई। मैं बेहद दुखी हूं और इस कठिन समय में सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने मौके पर जाकर हालात देखे और इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

जांच में यह पता लगाया जाएगा कि आग कैसे लगी और क्या वहां फायर सेफ्टी और बिल्डिंग के नियमों का सही तरह पालन किया गया था या नहीं। जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m