पटना। राजधानी के लोगों के लिए मेट्रो का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। राजधानी में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट तेजी से अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। दिसंबर के अंत तक पटना में मेट्रो सेवा आंशिक रूप से शुरू कर दी जाएगी। शुरुआत में यात्रियों को ISBT मेट्रो स्टेशन से मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन तक सफर करने की सुविधा मिल जाएगी। इससे पूर्वी पटना के हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इसके अलावा, 15 जनवरी 2026 को दिल्ली मेट्रो की एक विशेषज्ञ टीम पटना आएगी और तीन महत्वपूर्ण अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों राजेंद्र नगर, मोइनुल हक और पटना जंक्शन का निरीक्षण करेगी। सुरक्षा मानकों को पूरी तरह क्लियर करने के बाद इन स्टेशनों को भी यात्रियों के लिए खोला जाएगा।
मलाही पकड़ी स्टेशन पूरी तरह तैयार
सूत्रों के मुताबिक मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन पर सिविल और स्ट्रक्चर वर्क पूरी तरह पूरा हो चुका है। वहीं खेमनीचक स्टेशन पर भी निर्माण तेजी से चल रहा है। यह स्टेशन जंक्शन की तरह कार्य करेगा और दोनों मेट्रो कॉरिडोरों को जोड़ेगा, इसलिए इसका पूरा होना बेहद महत्वपूर्ण है। फिलहाल ट्रैक टेस्टिंग, सिग्नलिंग और सेफ्टी वैल्यूएशन का काम अंतिम चरण में है।
अंडरग्राउंड कॉरिडोर में युद्धस्तर पर काम
पटना जंक्शन से रुकनपुरा और मीठापुर तक 9.35 किलोमीटर लंबा भूमिगत कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इसमें सबसे दिलचस्प स्टेशन है
राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन
यह पटना का सबसे गहरा स्टेशन होगा। यहां मेट्रो ट्रेन 21 मीटर गहराई में चलेगी, ताकि रेलवे लाइन के नीचे से मेट्रो सुरक्षित गुजर सके। साथ ही इस स्टेशन को सीधे राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल से जोड़ा जाएगा। इससे यात्री आसानी से मेट्रो से उतरकर ट्रेन पकड़ सकेंगे।
पटना जंक्शन स्टेशन – सबसे बड़ा इंटरचेंज हब
यह स्टेशन रेड लाइन और ब्लू लाइन दोनों को कनेक्ट करेगा। इसके शुरू हो जाने से दानापुर, खेमनीचक और न्यू ISBT के बीच यात्रा तेज और सुगम हो जाएगी।
जल्द ही पटना मेट्रो की पहली सवारी
मेट्रो संचालन शुरू होते ही राजधानी के लाखों यात्रियों का सफर न सिर्फ आरामदायक होगा बल्कि जाम और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। पटना का आधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम अब हकीकत बनने के बहुत करीब है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


