उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर में 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। इस दौरान सिर्फ ऑफलाइन बुकिंग हो सकेगी। अगर आप भी इन तारीखों पर महाकाल मंदिर जाने का सोच रहे है तो पहले से योजना बना लें। ताकि भस्म आरती और दर्शन में कोई परेशानी न हो सके। आइए जानते है आखिर वजह क्या है…

ये रही वजह

मंदिर समिति के मुताबिक, 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑनलाइन बुकिंग बंद की गई है। दरअसल, भीड़ को व्यवस्थित रखने, सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: 7 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दर्शन व्यवस्था भी बदलेगी

नए साल 2026 में दर्शन की व्यवस्था भी बदेली। भक्तगण त्रिवेणी संग्रहालय से एंट्री कर महाकाल लोक होते हुए मान सरोवर और फिर टनल से होते हुए गणेश मंडपम से दर्शन कर एग्जिट टनल से बाहर होते हुए बछड़े गणेश मंदिर के सामने से बाहर होंगे। इस दौरान ऑफलाइन व्यवस्था के तहत एंट्री मिलेगी। एक दिन पहले पहुंचकर फॉर्म भरने होंगे। ध्यान रहें कि अनुमति दर्शनार्थियों की संख्या के आधार पर ही मिलेगी।

नए साल पर लड्डू प्रसादी भी ज्यादा

महाकाल मंदिर में सामान्य दिनों में रोजाना 30 से 40 क्विंटल के बीच लड्डू प्रसादी बनाई जाती है। लेकिन नए साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए नव वर्ष के दिनों के लिए 50 क्विंटल से ज्यादा प्रसादी बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: नए साल पर महाकाल मंदिर में होगा बड़ा बदलाव: दिल्ली की ‘कोर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी संभालेंगी सुरक्षा व्यवस्था, एक हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

नए साल से सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव

नया साल शुरू होते ही महाकाल मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव होगा। मंदिर की सुरक्षा दिल्ली की सुरक्षा एजेंसी ‘कोर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ संभालेगी। इसके लिए मंदिर समिति सालभर में लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे पहले सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहीं क्रिस्टल और केएसएस कंपनियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है।

एक हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

नए कॉन्ट्रैक्ट में कई शर्तें भी जोड़ी गई हैं। नई कंपनी को मंदिर परिसर में 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात करने होंगे। जिनमें कुछ हथियारों से लैस गार्ड भी रहेंगे। इसके अलावा सभी को ड्रेस कोड में रहना अनिवार्य होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H