Rahul Gandhi Offers Kiren Rijiju judo Fight Video: संसद के शीतकालीन सत्र में एसआईआर और वोट चोरी पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लोकसभा में मचे घमासामन के बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किरेन रिजिजू को ‘जूडो लड़ने’ का ऑफर दिया है। कांग्रेस सांसद ने किरेन रिजिजू से कहा कि मेरे घर आइए, साथ में एक्सरसाइज करेंगे और जूडो लड़ेंगे। राहुल गांधी के इस ऑफर का किरेन रिजिजू ने भी मजेदार जवाब दिया। दोनों के बीच हंसी और मजाक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल मौका था डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का। दोनों नेता 6 दिसंबर को संसद में डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जैसे ही दोनों आस-पास से गुजरे तो एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए और मजाक करने लगे।
पहले तो दोनों नेता एक-दूसरे को देखकर दूर से मुस्कुराए। फिर राहुल गांधी आगे बढ़े और किरेन रिजिजू से हाथ मिलाया। ऐसा लगा कोई पुराने दोस्त सालों बाद मुलाकात कर रहे हों। फिर बात शुरू हुई। रिजिजू ने हंसते हुए कहा- मैं थोड़ा डर गया…’ इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और उदित राज भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मेरे घर आइए, साथ में एक्सरसाइज करेंगे और जूड़ो लड़ेंगे। तो फिर रिजिजू ने कहा कि मुझे जूडो से डर लगता है। दोनों के बीच मजाक भरे लहजे के बीच तंज कसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
डॉ. अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि
बता दें कि 6 दिसंबर को देशभर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही हैष अंबेडकर ने भारतीय संविधान की रचना कर देश को लोकतंत्र की मजबूत नींव डाली थी। वह सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रबल समर्थक थे।
PM मोदी ने भी X पर ट्वीट कर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि दी। उन्होने लिखा-महापरिनिर्वाण दिवर पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को याद करते हुए उनका दूरदर्शी नेतृत्व और न्याय, समानता और संवैधानिकता के लिए अटूट प्रतिबद्धता हमारी राष्ट्रीय यात्रा का मार्गदर्शन करती रहेगी। उन्होंने पीढ़ियों को मानवीय गरिमा बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। उनके आदर्श हमारे रास्ते को आसान बनाते रहेंगे, क्योंकि हम एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


