शिखिल ब्यौहार, भोपाल/नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश से नक्सली सरेंडर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बालाघाट में केबी डिवीजन के 10 नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे। केबी डिवीजन के लीडर, 4 महिला और 6 पुरुष नक्सली शामिल है। यह एमपी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सरेंडर है।

एमपी के बालाघाट में केबी डिवीजन के लीडर कबीर अपने साथियों के साथ आत्मसमर्पण करेंगे। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 4 महिला और 6 पुरुष नक्सली शामिल है। एमसीसी जोन में कबीर पर 77 लाख का इनाम है। यह सभी आज दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने समर्पण की कार्यवाही करेंगे। बालाघाट के पुलिस लाइन में कार्यक्रम होगा।

मध्य प्रदेश के इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर है। आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नक्सली खामे को लेकर डेडलाइन जारी कर चुके हैं। अगले साल 31 मार्च 2026 तक देश नक्सल मुक्त होने जा रहा हैं। वहीं एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी अपने बयानों में कई बार कह चुके हैं कि मार्च 2026 तक मध्य प्रदेश को नक्सल मुक्त करना है। नक्सली सरेंडर करे नहीं तो उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H